महाराष्ट्र में सीटों को लेकर बीजेपी-शिवेसना गठबंधन में अब तक समझौता नहीं हो सका है. बीजेपी-शिवेसना में सीटों के बंटवारे पर नए फार्मूले पर चर्चा हो रही है. नए फार्मूले के तहत शिवसेना को 145 सीटें देने पर विचार हो रहा है जबकि बीजेपी को 125 सीटें मिल सकती है.
बीजेपी को भरोसा है कि समस्या का समाधान निकल आएगा. पार्टी ने कहा, 'सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना से कोई टकराव नहीं है. दोनों दल जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.
इससे पहले, बीजेपी ने 135-135 का फार्मूला दिया था. जबकि शिवसेना 150 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अड़ी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के प्रस्ताव को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि बीजेपी को 135 सीटें देना संभव नहीं है.
इस बीच, सहयोगी दलों को लेकर भी शिवसेना और बीजेपी में माथापच्ची हो रही है. रामदास अठावले की आरपीआई और राजू शेट्टी की स्वाभिमान सेतकरी संगठन के हिस्से 18 सीटें आ सकती हैं.
17 सितंबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुंबई जा रहे हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी के चुनाव प्रभारी राजीव प्रताप रूडी के मुताबिक इससे पहले ही सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा.