फरीदाबाद को ये नई पहचान आगामी 3 मार्च को मिलने जा रही है. 3 मार्च नेशनल डिफेंस डे के अवसर पर फरीदाबाद में देश का सबसे ऊंचा तिरंगा लहराया जाएगा. अब तक दिल्ली के कनॉट प्लेस में देश का सबसे ऊंचा तिरंगा लहरा रहा है, लेकिन अब फरीदाबाद को ये सौभाग्य मिलने जा रहा है.
दिल्ली के कनॉट प्लेस में तिरंगे की 207 फुट है, जबकि फरीदाबाद में लहराए जाने वाले तिरंगे की लंबाई लगभग 250 फुट ऊंची होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 3 मार्च को देश के सबसे ऊंचे तिरंगे को फहराएंगे. फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर भी इस मौके के साक्षी बनेंगे.