प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) की वेबसाइट अब नए लुक में दिखेगी और इसका इस्तेमाल करना भी अब पहले के मुकाबले आसान होगा.
नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर मंगलवार को नए लुक में पीएमओ वेबसाइट का अनावरण किया गया. इसमें एक सेक्शन ऐसा है जिसमें कोई भी सीधे प्रधानमंत्री को ई-मेल कर सकता है. इस सेक्शन का नाम है प्रधानमंत्री को लिखिए जिसमें लॉग-इन, रजिस्टर, खोया पासवर्ड, रिसेंड एक्टीवेशन मेल का विकल्प होगा.
नए लुक से वेबसाइट को ताजगी मिली है. 'इंटरैक्ट विद पीएम' सेक्शन में आप प्रधानमंत्री से अपने आइडियाज और विचार साझा कर सकते हैं या उन्हें चिट्ठी भी लिख सकते हैं.
वेबसाइट में एक सेक्शन हमारी सरकार है जिसमें भारत के राष्ट्रपति, लोकसभा, राज्यसभा, कैबिनेट सचिवालय, प्रेस सूचना ब्यूरो, डाटा डॉट जीओवी, इंडिया डॉट जीओवी डॉट इन, जीओआई वेब डायरेक्टरी और माई जीओवी सब सेक्शन हैं.
(इनपुट: भाषा)