श्रीलंका के तमिल विद्रोही संगठन लिट्टे को ज़बरदस्त हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. लिट्टे के नए मुखिया एस पद्मनाथन को थाईलैंड में गिरफ़्तार कर लिया गया है. श्रीलंका सरकार ने भी इसकी तस्दीक़ कर दी है.
लिट्टे को लगा करार झटका
पद्मनाथन को हाल ही में प्रभाकरण के मरने के बाद लिट्टे की कमान सौंपी गई थी. वो विद्रोही संगठन के अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन्स को देख रहा था. पर पद्मनाथन की गिरफ़्तारी के बाद लिट्टे के लिए दूसरा बड़ा झटका है. उसकी गिरफ़्तारी के लिए श्रीलंका सरकार ने राजनयिक अभियान छेड़ा हुआ था.