scorecardresearch
 

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जंगलों में पनप रहा है नया नक्सली जोन

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक बस्तर और दंडकारण्य के जंगलों में सुरक्षा बलों के बड़े ऑपरेशन से बैकफुट पर आने के बाद नक्सली अब महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जंगलों से बने ट्राई जंक्शन में लाल आतंक का नया जोन बनाने में जुटे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बस्तर और दण्डकारण्य के जंगलों में सुरक्षा बलों के ‘ऑपरेशन प्रहार’ की वजह से नक्सली देश में नए सुरक्षित ठिकाने ढूंढने को मजबूर हुए हैं. वो लाल आतंक का नया गढ़ बनाने की फिराक में हैं. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय से साझा की गई खुफिया रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि नक्सलियों का मंसूबा अब खौफ का नया ट्राई जंक्शन बनाने का है.   

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक बस्तर और दंडकारण्य के जंगलों में सुरक्षा बलों के बड़े ऑपरेशन से बैकफुट पर आने के बाद नक्सली अब महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जंगलों से बने ट्राई जंक्शन में लाल आतंक का नया जोन बनाने में जुटे हैं. नक्सलियों ने मध्य प्रदेश के बालाघाट, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और महाराष्ट्र के गोदिया जिलों में इस नए जोन को एक्टिवेट करने की तैयारी की है. बताया जा रहा है कि इस रेड कॉरिडोर को आतंक की नई पहचान देने के लिए नक्सलियों के 25 टॉप कमांडर सक्रिय हैं. इन सभी नक्सली कमांडरों की लिस्ट ‘आज तक’  के पास मौजूद है.   

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय को मिली खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में काटेमा के जंगलों में गुरिल्ला ट्रेनिंग कैम्प भी बना रखे हैं. यहां नक्सलियों को AK47 और SLR के साथ ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

 15  पन्नों की ख़ुफिया रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बस्तर और दण्डकारण्य में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ की वजह से इस क्षेत्र में नक्सलियों में भगदड़ मच गई है. इसी लिए नक्सलियों की कोशिश अब अपने लिए नया जोन बनाने की है. बताया जा रहा है कि नवंबर 2015 में बस्तर के दरभा डिविजन के कमांडर सुरेंद्र को प्रमोट कर जोनल कमांडर बनाया गया और MMC (मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और छत्तीसगढ़) कॉरिडोर बनाने का जिम्मा सौंपा गया. इससे पहले 2006-07 में नक्सलियों ने बलांगीर, बरगढ़, महासमुंद (BBM) डिविजन का गठन किया था. गोंदिया, राजनांदगांव, बालाघाट (GRB) एक छोटा डिविजन है. GRB के करीब 25-30 नक्सली भी अब MMC जोन में शामिल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक MMC में कुल मिलाकर करीब 100 नक्सली हैं. इस टुकड़ी को नया नाम भी दिया गया है जिसका खुलासा नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement