scorecardresearch
 

नए पैन कार्ड के लिए 3 फरवरी से देने पड़ेंगे आपको 105 रुपये

आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला नया स्थायी खाता संख्या यानी पैन कार्ड अब आपको 105 रुपये का पड़ेगा.

Advertisement
X

आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला नया स्थायी खाता संख्या यानी पैन कार्ड अब आपको 105 रुपये का पड़ेगा.

Advertisement

आयकर विभाग ने नया पैन कार्ड जारी करने से पहले व्यक्तिगत जानकारी पुष्टि करने और व्यक्तियों अथवा कंपनियों के मालिकाना दायरे में आने वाली संपत्तियों का पता लगाने के लिए नई प्रक्रिया अधिसूचित की है.

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नया पैन कार्ड पाने की लागत अब सभी कर सहित 105 रुपये होगी. पैन कार्ड के बारे में हाल में कई शिकायतें मिलीं हैं.

एक ही कंपनी के नाम पर कई पैन कार्ड मिलने की घटनाएं सामने आने के बाद कार्ड बनाने की प्रक्रिया बदली गई है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 3 फरवरी से प्रक्रिया में बदलाव का ऐलान कर दिया है.

अब ऐसा करना होगा जरूरी
1. जो भी पैन कार्ड बनावाना चाहते हैं उन्‍हें अपनी पहचान, पता और जन्मतिथि दस्तावेजों की उनकी मूल प्रति के साथ सत्यापित कराना होगा.
2. पैन आवेदन जमा कराते समय इन दस्तावेजों की जांच की जाएगी.
3. सत्यापन के बाद मूल दस्तावेज आवेदक को लौटा दिए जाएंगे.
4. आवेदक को फोटो प्रतियों को खुद सत्यापित करना होगा.

Advertisement
Advertisement