scorecardresearch
 

जापानी PR कंपनी संवारेगी राहुल गांधी की 'इमेज', कांग्रेस ने खर्चे 500 करोड़ रुपये

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से निपटने के लिए कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेला है. पार्टी और राहुल गांधी की इमेज संवारने के लिए जापान की पीआर एजेंसी को 500 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है.

Advertisement
X
File Photo: राहुल गांधी
File Photo: राहुल गांधी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से निपटने के लिए कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेला है. पार्टी और राहुल गांधी की इमेज संवारने के लिए जापान की पीआर एजेंसी को 500 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है.

Advertisement

अगले महीने से प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में राहुल गांधी की दमदार मौजूदगी पर ये कंपनी काम करेगी. अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले जापान की एडवरटाइजिंग और पीआर कंपनी देंत्सू इंडिया कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के लिए एक बड़ा कैंपेन तैयार कर रही है.

यह कैंपेन ‘आम आदमी के सशक्तिकरण’ के कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जा रहा है. इस कैंपेन में राहुल गांधी को एक ऐसे युवा नेता के रूप में पेश किया जाएगा जो आम आदमी की उम्मीदों पर खरा उतरने का माद्दा रखता है. इसके अलावा राहुल गांधी का युवा नेताओं के साथ फोटोशूट भी किया जाएगा.

सोशल मीडिया में भी छा जाएंगे राहुल...
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स जोड़ चुके बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को भी कांग्रेस पार्टी मात देने की तैयार कर रही है. सूत्रों की मानें तो पीआर कंपनी बर्सन-मार्शलर को सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के लिए प्रचार करने का जिम्मा सौंपा गया है. बर्सन-मार्शलर राहुल गांधी का ट्विटर और फेसबुक पेज संभालेगी. बर्सन-मार्शलर राहुल की रैलियों की तस्वीरें और स्टेटस मैसेज अपलोड करेगी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर बेहतर विजिबिलिटी के लिए रोजमर्रा का घटनाक्रम ट्वीट किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि देत्सू इंडिया को चुने जाने को लेकर अंतिम फैसला राहुल गांधी ने ही लिया है.

Advertisement
Advertisement