scorecardresearch
 

सितंबर में आएगी रेलवे की नयी समयसारणी

नई रेलवे समय सारणी इस साल 1 जुलाई के बजाय 1 सितंबर से लागू होगी. 8 जुलाई को संसद में पेश होने जा रहे रेल बजट में नई ट्रेनों की संभावित घोषणा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई समयसारणी सितंबर में लाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नई रेलवे समय सारणी इस साल 1 जुलाई के बजाय 1 सितंबर से लागू होगी. 8 जुलाई को संसद में पेश होने जा रहे रेल बजट में नई ट्रेनों की संभावित घोषणा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई समयसारणी सितंबर में लाने का फैसला किया है.

Advertisement

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘नई रेलवे राष्ट्रीय समय सारणी ‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस’ और क्षेत्रीय रेलवे लोक समयसारणी इस साल जुलाई की बजाए 1 सितंबर से प्रभावी होगी.’ अधिकारी ने कहा कि समयसारणी की वैधता 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. इसकी अवधि 30 जून को खत्म होने वाली थी.

हालांकि, तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंतरिम रेल बजट में करीब 65 नयी ट्रेनों की घोषणा की थी, वहीं वर्तमान रेल मंत्री सदानंद गौड़ा भी अपने पहले बजट में कुछ नई ट्रेनों की घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement