इस पहली अप्रैल से रेल रिजर्वेशन का नया नियम लागू हो जाएगा. इसके तहत अब यात्री 120 दिन पहले यानी चार महीने अपना आरक्षण करा सकेंगे. फिलहाल सिर्फ 60 दिनों पहले तक ही आरक्षण होता है.
रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू नहीं होती. उनके लिए नियम उसी समय घोषित होते हैं. ट्रेनों का आरक्षण इतना पहले कराने के बारे में पहले भी काफी बहस हो चुकी है.
आरक्षण के लिए इतना लंबा समय देने से ज्यादातर ट्रेनें काफी पहले बुक हो जाती हैं और जो यात्री देर से टिकट कटाते हैं उन्हें परेशानी होती है. इतना पहले लोगों के यात्रा कार्यक्रम तय नहीं हो पाते.
ऐसा प्रतीत होता है कि धन के अभाव से जूझ रहे रेलवे ने जान बूझकर समय बढ़ाया है ताकि बड़ी तादाद में आरक्षण हो और उसे एक साथ चार महीनों का पैसा मिले.