scorecardresearch
 

जेटली फोन टैप केस में बड़ा खुलासा, और कई बड़े बीजेपी नेताओं की भी हुई जासूसी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की जासूसी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासा ये कि जासूसी के जाल में सिर्फ जेटली ही नहीं, बीजेपी के और भी कई नेताओं की जासूसी की कोशिश की जा रही थी.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की जासूसी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासा ये कि जासूसी के जाल में सिर्फ जेटली ही नहीं, बीजेपी के और भी कई नेताओं की जासूसी की कोशिश की जा रही थी.

Advertisement

इस केस में पकड़े गए आरोपियों के हवाले से ये सुराग मिले हैं कि वे बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल और बीजेपी नेताओं के करीबी पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और कारोबारी नितिन शाह की भी जासूसी कर रहे थे. दोनों की कॉल डीटेल्स निकलवाने की कोशिश हुई थी.

बीजेपी नेता विजय गोयल का नाम पहले ही सामने आ चुका है. गोयल की कॉल डीटेल भी हासिल करने की खबर थी.

गौरतलब है कि जेटली की कॉल डिटेल तक पहुंचने की कोशिश दिल्ली पुलिस के एक 23 वर्षीय सिपाही अरविंद डबास ने की थी. दरअसल, वह जेटली और उत्तराखंड के एक नेता के बीच संपर्क की जांच करना चाहता था.

डबास को 15 फरवरी को जेटली के फोन डिटेल तक पहुंचने की कोशिश करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. डबास अपने दो साथियों के साथ उत्तराखंड में रीयल स्टेट का धंधा करता है.

Advertisement

ऐसे ही एक धंधे में उसका पैसा फंसा हुआ था. उत्तराखंड के एक नेता ने जेटली से अपने परिचय का हवाला देते हुए पैसा निकलवाने का भरोसा दिलाया था.

Advertisement
Advertisement