लद्दाख में LAC पर भारत-चीन के बीच तनातनी जारी है. चीनी सैनिकों के घुसपैठ के बाद से भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. दोनों देशों के बीच इस मसले को बातचीत से सुलझाने की कोशिश हो रही है, लेकिन अभी तक हल नहीं निकला है.
मंगलवार को दोनों देशों के बीच डिविजनल कमांडर स्तर की बैठक हुई. इस मसले पर डिविजनल कमांडर स्तर ये तीसरी बैठक है. इससे पहले ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के अधिकारियों की कई मौके पर बातचीत हो चुकी है. LAC पर तनाव कम करने के लिए सेना के साथ-साथ राजनयिक स्तर पर भी बातचीत चल रही है.
वहीं, नई सैटेलाइट इमेज आने के बाद LAC पर चीनी सैनिकों की बड़ी संख्या में घुसपैठ को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. एक तरफ कहा जा रहा है कि ताजा जारी सैटेलाइट इमेज में बहुत अधिक संख्या में चीनी सैनिकों के घुसपैठ के आसार कम दिख रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि 5,000 से अधिक चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर आ गए हैं.
इंडिया टुडे के न्यूज ट्रैक प्रोग्राम में सुरक्षा विश्लेषक अभिजीत अय्यर मित्रा ने कहा कि सैटेलाइट इमेज में जिस तरह से चीनी सैनिकों की हरकत सामने आई है. उससे लगता है कि बहुत ही कम संख्या में चीनी सैनिक सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय हैं. ऐसे में LAC पर 5 हजार चीनी सैनिकों का पहुंचना वाजिब नहीं लगता है क्योंकि सैटेलाइज इमेज जारी करने वाले भी काफी पढ़-लिखे होते हैं. उन्होंने कहा कि सैटेलाइट इमेज जारी होने के बाद हमें बहुत कम चीजें मिलीं, जो यह प्रतीत करती हैं कि बड़े पैमाने पर घुसपैठ नहीं हो रही है.
New satellite images reveal China's start a new debate over China's intention at the LAC. Watch this report for more. #Newstrack @RahulKanwal
Live https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/SCRvaVhc6k
— IndiaToday (@IndiaToday) June 2, 2020
वहीं, चर्चा में शामिल रिटायर्ड कर्नल अजय शुक्ला ने कहा कि सैटेलाइज इमेज और जमीनी हकीकत में फर्क होता है. रक्षा मंत्री ने कहा है कि एलएसी पर भारतीय खेमे में बड़ी संख्या में चीनी सैनिक मौजूद हैं. ऐसे में उनकी बातें ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती हैं. इस मसले का हल सरकार बातचीत के जरिए निकालना चाहती है, जो वर्तमान परिदृश्य में सही भी है. वैसे चीन को जवाब देने में भारत पूरी हर तरह से सक्षम है.
इधर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी माना है कि बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं. पोम्पियो का कहना है कि चीनी सेना भारत के बॉर्डर की ओर बढ़ गई है. एक इंटरव्यू में माइक पोम्पियो ने भारत-चीन की स्थिति को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में चीनी सेना भारत के उत्तरी हिस्से की ओर बढ़ी है, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारतीय बॉर्डर के पास चीनी सेना को देखा जा सकता है.