सरकार ने देश के मोबाइलधारकों को दीवाली का उपहार पहले ही दे दिया है. दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज नई दूरसंचार नीति के तहत पूरे देश में रोमिंग चार्ज को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा है.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
दूरसंचार आपरेटरों को देश के विभिन्न हिस्सों में परिचालन के लिए अलग अलग लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी और एक ही लाइसेंस पर्याप्त होगा.
'स्मार्ट फोन' की खूबसूरत दुनिया | LIVE TV
नयी दूरसंचार नीति का मसौदा जारी करते हुए दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, ‘हम नए लाइसेंसों, पुराने लाइसेंस के तहत काम कर रही कंपनियों को नयी व्यवस्था में शामिल करने और बाजार से बाहर निकलने पर दूरसंचार नियामक ट्राई से सुझाव मांगेंगे.’ 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मद्देनजर मंत्री ने कहा कि स्पेक्ट्रम आबंटन को लाइसेंसों से अलग किया जाएगा और स्पेक्ट्रम को बाजार मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा.
अनचाहे कॉल, एसएमएस से मुक्ति |मोबाइल के 15 वर्ष
चूंकि बाजार में पहले से ही बहुत अधिक संख्या में दूरसंचार कंपनियों की मौजूदगी दर्ज हो चुकी है, सरकार बाजार से बाहर निकलने की भी नीति पेश करेगी.