scorecardresearch
 

नए ट्रैफिक नियम में होंगे कठोर सजा के प्रावधान

अब आपको सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ना और भी महंगा पड़ सकता है. सरकार जल्द ही मोटर व्हीकल एक्ट में कई बड़े बदलाव करने जा रही है जिसमें पहले से ज्यादा कठोर सजा के प्रावधान होंगे

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अब आपको सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ना और भी महंगा पड़ सकता है. सरकार जल्द ही मोटर व्हीकल एक्ट में कई बड़े बदलाव करने जा रही है जिसमें पहले से ज्यादा कठोर सजा के प्रावधान होंगे. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि इस नए ड्राफ्ट को शीतकालीन सत्र में संसद के पटल पर रखा जाएगा.

Advertisement

गडकरी ने कहा देश में तेजी से बढ़ रहे ट्रैफिक को देखते हुए मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में बदलाव की जरूरत है और इसी के मद्देनजर इस नए ड्राफ्ट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. नए कानून में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए कई कठोर सजा का प्रावधान होगा.

गडकरी ने बताया कि कानून में बदलाव का ड्राफ्ट आखिरी चरण में है जिसमें सिंगापुर, अमेरिका कनाडा, जर्मनी, जापान और इंग्लैंड के ट्रैफिक नियम की मदद भी ली गई है.

Advertisement
Advertisement