नया मोटर व्हीकल एक्ट 1 सितंबर से लागू हो गया है, जिसके बाद से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ताबड़तोड़ चालान काटे जा रहे हैं और भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है. कई बार वाहन की कीमत से ज्यादा तक का चालान काटा जा रहा है.
अभी तक आम लोगों के वाहन के चालान काटने और जुर्माना लगाने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के चालान काटने की भी खबर आने लगी हैं.
अहमदाबाद पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश देने और सबक सिखाने के लिए चालान काटा है. नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से लोग लगातार पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं.
अगर कोई पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो लोग उसकी तस्वीर क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट और वायरल कर रहे हैं. ताजा मामला गुजरात के अहमदाबाद और चंडीगढ़ का है.
अहमदाबाद में पुलिसकर्मी विश्वास राठौड़ का बिना हेलमेट के बाइक चलाते और मोबाइल पर बात करने की तस्वीर वायरल हो गई. इसके बाद विश्वास राठौड़ का चालान काट दिया गया. उन पर 1100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. चालान में लिखा गया कि व्हाट्सऐप पर वायरल हुई तस्वीर के आधार पर विश्वास राठौड़ का चालान काटा गया है. हालांकि गुजरात में अभी तक नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं हुआ है, जिसके चलते विश्वास राठौड़ पर ज्यादा जुर्माना नहीं लगा है.
एएसआई का कटा 10 हजार रुपये का चालान
इसके अलावा चंडीगढ़ में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें एक सीनियर पुलिसकर्मी मोबाइल पर बात करते हुए स्कूटी चलाते दिख रहा है. वो जिस स्कूटी को चला रहे थे, उसका इंश्योरेंस भी नहीं है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए पंजाब पुलिस के एएसआई का चालान काट दिया है.
उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि पुलिस ने एएसआई की पहचान को उजागर नहीं किया है. जिस स्कूटी का चालान काटा गया है, वह पटियाला में रजिस्टर्ड है. इस स्कूटी के मालिक का नाम गुरमीत सिंह है. इस स्कूटी का इंश्योरेंस 26 जून को एक्सपायर हो गया था.