रेलवे ने नागपुर और अमृतसर के बीच नई वीकली ए.सी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन 13 मई से चलेगी. वहीं दूसरी ओर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच एक हफ्ते में दो बार चलने वाली विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
ट्रेन नंबर 22125 नागपुर-अमृतसर वीकली ए.सी एक्सप्रेस 13 मई से हर शनिवार नागपुर से शाम 05.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात 09.05 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी की दिशा में ट्रेन नंबर 22126 अमृतसर-नागपुर वीकली ए.सी एक्सप्रेस 15 मई से प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से सुबह 04.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.25 बजे नागपुर पहुंचेगी.
कहां कहां रुकेगी ट्रेन
नागपुर अमृतसर वीकली ए.सी एक्सप्रेस ट्रेन में एक ए.सी, चार ए.सी 2 टीयर तथा 9 ए.सी 3 टीयर के डिब्बे लगे होंगें. यह ट्रेन रास्ते में भोपाल झांसी, ग्वालियर, आगरा छावनी, नई दिल्ली, अम्बाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी.
वहीं दूसरी ओर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच एक हफ्ते में दो बार चलने वाली विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन का नंबर 04424/04423 होगा.
हफ्ते में दो बार चलेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 04424 आनंद विहार टर्मिनल से 11 मई से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को शाम 05.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 06.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04423 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल एक हफ्ते में दो बार चलने वाली विशेष रेलगाड़ी सहरसा से 12 मई से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रात 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात को 10.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेग.
यहां रुकेगी ट्रेन
इस एक हफ्ते में दो बार चलने वाली विशेष रेलगाड़ी में 13 स्लीपर कोच, 4 जनरल श्रेणी और दो जनरल श्रेणी के चेयर कार कोच लगे होंगे. ये ट्रेन रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर छावनी, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड़, खगडिया, मानसी और बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी.