पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर एक नई ट्रेन चलाई जाएगी जिसका नाम होगा सुशासन एक्सप्रेस. यह ट्रेन ग्वालियर से चलकर लखनऊ होते हुए गोंडा जाएगी. इस ट्रेन का नंबर 1111 और 1112 होगा.
मोदी सरकार वाजपेयी के जन्मदिवस पर क्षेत्रवासियों को यह उपहार देने को इच्छुक थी और इसके लिए गुना-इटावा रेल लाइन का शुभारंभ करने की योजना थी. लेकिन इस लाइन को रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने मंजूरी नहीं दी और इसमें कई गलतियां गिना दीं और अब इसमें वक्त लगेगा. इसलिए रेलवे ने एक लंबे रूट से ट्रेन चलाने का फैसला किया.
यह ट्रेन फिलहाल ग्वालियर से निजामुद्दीन, बरेली, लखनऊ चारबाग होते हुए गोंडा जाएगी. इसमें 17 डिब्बे होंगे जिनमें एसी के तीन डिब्बे भी होंगे.
पहले दिन तो यह ट्रेन गुरूवार यानि 25 दिसंबर को चलेगी, लेकिन बाद में हर हफ्ते बुधवार को ग्वालियर से दोपहर 1.10 बजे चला करेगी. समझा जाता है कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर इसे हरी झंडी दिखाएंगे.