कुछ महीनें पहले बीएसएफ में मिल रहे खाने पर सवाल उठाकर खबरों में आने वाले तेज बहादुर यादव अपने एक नए वीडियो की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडीयो पोस्ट किया है. वीडियो में जवान ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी से भ्रष्टाचार खत्म करने के बारे में सवाल किया है.
'मुझे मेंटली टॉर्चर किया गया’
अपने नए वीडियो में बीएसएफ जवान तेज बहादुर सिंह ने कहा है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि मैंने वीडियो में बीएसएफ के खाने की जो क्वालिटी दिखाई थी वो सही थी लेकिन बावजूद इसके उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वीडियो डालने के बाद मुझे परेशान किया गया। ये क्यों हो रहा है? मैंने अपने विभाग में खराब खाने को लेकर हो रहा करप्शन इसलिए दिखाया क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री चाहते थे कि देश से भ्रष्टाचार खत्म हो.'
जवान वीडियो में आगे कहता है, 'लेकिन मेरे को ही मेंटली टॉर्चर किया गया. क्या भ्रष्टाचार दिखाने का मुझे यही न्याय मिला. आप सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे कि क्या एक जवान ने खाने का भ्रष्टाचार दिखाया क्या उसका यहीं न्याय है कि उसको ही टार्चर किया जा रहा है, मेरा वीआरएस रोक दिया गया.'
'मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से हुई है छेड़छाड़’
अपने वीडीयो संदेश में तेज बहादुर सिंह ने कहा है कि 10 जनवरी को मेरा मोबाइल जमा हो गया था. इसके बाद मुझे जानकारी मिली है कि मेरे अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है, जिसमें मेरे पाकिस्तान से कुछ दोस्त पाए गए हैं. इसलिए आप झूठी अफवाहों पर विश्वास न करें जब तक मेरा कोई वीडियो नहीं आए.
यहां यह बताते चलें कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने पिछले दिनों फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करके कैंप में मिल रहे खाने की क्वालिटी पर सवाल उठाया था. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो आने के बाद जांच के आदेश दिए थे.