आज आरुषि मर्डर केस पर फैसला आना है और आज ही तहलका की महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने वाले संपादक तरुण तेजपाल अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचे हैं. ये सब आज की खबरें हैं, आज यानी 25 नवंबर, जिसे पूरी दुनिया में महिलाओं के खिलाफ किसी भी किस्म की हिंसा को खत्म करने के दिन के रूप में मनाया जाता है.हम होंगे कामयाब की तर्ज पर जरूरत है एक संकल्प और हौसले की कि हम एक ऐसी दुनिया बनाएंगे और फिर उसमें सुकून से रहेंगे, जिसमें औरत एक सेक्स ऑब्जेक्ट, हिंसा करने या सहने का एक जरिया भर बनकर नहीं रह जाएगी. कि औरतों की बराबरी जैसे मुहावरों की जरूरत खत्म हो पड़ेगी.
बहरहाल, आज आप देखिए एक वीडियो, जो बताता है कि कैसे हमारे महान प्यारे न्यारे देश भारत में रोजाना कम से कम 15 साल से कम उम्र की 40 लड़कियों को वेश्यावृत्ति के पेशे में जबरन धकेल दिया जाता है.ये वीडियो इन बच्चों के लिए काम करने वाली एक संस्था ने बनाया है और कुछ दिनों से फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक टीनएजर लड़की, जो शहर के ट्रैफिक से भी डरी सहमी नजर आ रही है. कैसे एक कार में बैठ हमेशा के लिए अपनी मासूमियत और ईमानदारी भरी दुनिया को अलविदा कहने के लिए मजबूर है. कैसे उसकी गोद में चॉकलेट रखता हाथ, कुछ ही देर में उसकी जांघ सहलाने लगता है...तो फिर देर कैसी. आत्मा में कचोट, संवेदनशीलता और सोच भरने वाला ये वीडियो आप भी देखिए और सोचिए...क्या यही दुनिया चाहते हैं, अपनी मां-बहन-बीवी-बेटी और महिला दोस्तों के लिए हम