गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की सोमवार से शुरू हो रही दो दिवसीय ढाका यात्रा के दौरान बांग्लादेश के साथ उदार वीजा सहमति और प्रत्यर्पण संधि पर करार हो सकता है.
नई वीजा सहमति को ‘संशोधित यात्रा व्यवस्था’ का नाम दिया गया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच उदार वीजा प्रणाली की तर्ज पर एक दूसरे के व्यापारियों, छात्रों, रोगियों और 65 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों तथा 12 साल से कम उम्र के बच्चों की यात्रा पर से पाबंदियां हटाई जाएंगी.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘गृह मंत्री की बांग्लादेश यात्रा के दौरान दोनों संधियों पर दस्तखत किये जाएंगे.’ प्रत्यर्पण संधि से जेल में बंद उल्फा के महासचिव अनूप चेतिया, त्रिपुरा के उग्रवादी नेता विश्वमोहन देवबर्मन, एनडीएफबी नेता थुलुंगा उर्फ तेन्सू नारजेरी और बांग्लादेश में छिपे हुए पूर्वोत्तर के अनेक उग्रवादियों के भारत आने का रास्ता साफ होगा.
इससे ढाका को भी भारतीय जेलों में बंद अपने अपराधियों को वापस ले जाने में मदद मिलेगी.