New Year 2019 Party Destinations in Mumbai: हर कोई नए साल की शुरुआत खास अंदाज में करना चाहता है. ऐसे में हम आपको मुंबई के कुछ होटल-पब की जानकारी देने जा रहे हैं जहां आप न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.
यहां मनाएं न्यू ईयर ईव और 2019 का खास अंदाज में करें स्वागत
Playboy Mansion NYE 2019: पंजाबी, हिन्दी और अंग्रेजी गानों के साथ यहां जमकर पार्टी होगी. मुंबई के वर्ली में स्थित Playboy Mansion की पार्टी में जाने के लिए प्रति व्यक्ति करीब 4 हजार रुपये खर्च होंगे. रात 9.30 बजे से सुबह 2.30 बजे तक यहां पार्टी चलती रहेगी.
Eleganza Bollywood Beats New Year Eve Party, Mumbai: जुहू के नवोटल होटल में ये पार्टी होगी. पैकेज 2499 रुपये से शुरू हो रहे हैं. रात 9 बजे से सुबह 2 बजे तक आप यहां पार्टी कर सकते हैं.
Flypin' New Year 2019: Flyp Cafe की ओर से मुंबई में डीजे मानस के साथ यहां नए साल की पार्टी होगी. पैकेज 2 हजार रुपये से शुरू है. वेन्यू लोअर परेल कैफे होगा.
NYE 2019 @ Pali Beach Resort And Waterpark: यहां पार्टी करने के लिए पैकेज 699 रुपये से शुरू है. भयंदर में स्थित वाटरपार्क में ये पार्टी होगी. रात 9 बजे से शुरू होने वाली पार्टी 1 बजे तक चलेगी.
NYE 2019 Bollywood City: द पार्क होटल में भी न्यू ईयर ईव पर पार्टी आयोजित हो रही है. रात 8 बजे से 1.30 बजे तक पार्टी होगी. पैकेज 3 हजार रुपये से शुरू है. लाइव पंजाबी ढोल सहित कई डीजे लोगों के साथ मस्ती करने के लिए होंगे.