हर कोई चाहता है कि नए साल का आगमन पर जोरदार अंदाज में जश्न मनाया जाए और शुरुआत में सब कुछ अच्छा ही हो. लेकिन कई बार हमारी सोच से उलट होता है और जश्न के रंग में भंग पड़ जाता है.
साल 2017 की विदाई और 2018 के आगमन की शुरुआत कई लोगों के लिए बेहद शानदार रही तो कइयों के लिए अच्छी नहीं रही. पुलिस के अनुसार, नए साल के जश्न पर देशभर में अलग-अलग हुए हादसों में करीब 18 लोगों ने जान गंवाई.
पब हादसा: वन अबव का PM को खत- मोजोस है गुनाहगार, सबूतों को नष्ट कर रही पुलिस
बंगाल में नदी में डूबे युवा
आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, नए साल के आगमन पर पार्टी के दौरान रविवार को पश्चिम बंगाल में एक हादसा घटा जिसमें 5 लोगों की जान चली गई. बंगाल में एक पिकनिक के दौरान बर्नपुर के पास दामोदर नदी में पिकनिक मनाने गए युवाओं के साथ दुखद हादसा तब घटा जब वे नदी के किनारे पर पहुंचे तो एक क्विक्सैन्ड में फंस गए जिससे वे सभी नदी में बह गए. डूबने वाले सभी युवाओं की उम्र 21 के आसपास थी.
कहा जा रहा है कि जहां यह हादसा हुआ वह बहुत लोकप्रिय जगह नहीं थी और घूमने वाले लोग वहां कम ही जाया करते थे. पुलिस ने कहा कि उन इलाकों में नदी में तेज बहाव रहता है और वहां पर लोगों के जाने पर प्रतिबंध भी लगा हुआ था.
मुंबई हादसे से जागी साउथ MCD, रेस्टोरेंट मालिकों को देनी होगी सुरक्षा की गारंटी
ट्रक ने मारी टक्कर, कार में सवार लोगों की मौत
इसी तरह इसी राज्य में एक और दुखद हादसा हुआ जब हुगली जिले में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे के कारण कार में बैठे 5 लोगों की मौत हो गई. ये दिघा से नए साल की पार्टी मना कर घर लौट रहे थे.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने उस ट्रक और उसके ड्राइवर की शिनाख्त कर ली है.
बंगाल की तरह बिहार में भी एक दुखदायी घटना घटी जब भागलपुर जिले में नववर्ष की सुबह सोमवार को 3 बच्चे नदी में डूब गए. यह नाव गंगा नदीं में डूब गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, भागलपुर जिले के साबौर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आने वाले रांझदीहपुर गांव में नाव उस समय डूब गई जब 7 से 13 साल के 9 बच्चे नववर्ष पर पिकनिक मनाने जा रहे थे. नाव कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी कि तभी पलट गई. नाव के बैठे सभी बच्चे लालुचक के रहने वाले हैं.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि गोताखोर ने 6 बच्चों को डूबने से बचा लिया. 3 बच्चे अभी मिसिंग हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मिसिंग बच्चों की तलाश में जुट गई है.
मुंबई हादसा: सांसदों में ऐसी बहस हुई कि खुल गया पब के 'असली' मालिक का राज!
नशे में सवार ड्राइवर ने चढ़ाई कार
इन 3 दुखद हादसों के अलावा आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. इंदिरानगर के पास एक पेंडलीमारी ब्लॉक में सोमवार के तड़के बड़ा हादसा उस समय हुआ, जब नशे में घुत 24 साल के एक युवा ने सड़क किनारे हाथ सेंक रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. इस हादसे में 3 नाबालिग समेत 4 की मौत हो गई. हादसे में खुद कार चालक की भी मारा गया. मारे गए 3 नाबालिगों की उम्र 10, 12 और 16 साल की थी.
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर समेत कार में 4 लोग बैठे हुए थे. नशे में घुत ड्राइवर तेज स्पीड में कार चला रहा था, इस बीच उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क किनारे बैठे लोगों पर चढ़ा दी जिससे 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद कार में बैठा एक शख्स भागने में कामयाब रहा, जबकि 2 लोग पकड़े गए. घायलों को पास के राजीव गांधी इंस्ट्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है.