scorecardresearch
 

न्‍यूयॉर्क: फायरिंग में 14 मरे, हमलावर ने की खुदकुशी

न्‍यूयॉर्क के पास अमेरिकी सिविक एसोसिएशन की बिल्डिंग में हुए अंधाधुंध फायरिंग में 14 लोगों की मौत हो गई. बाद में हमलावर ने भी खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X

न्‍यूयॉर्क के पास अमेरिकी सिविक एसोसिएशन की बिल्डिंग में हुए अंधाधुंध फायरिंग में 14 लोगों की मौत हो गई. बाद में हमलावर ने भी खुदकुशी कर ली.

बंधक बने लोगों की रिहाई हो गयी है, लेकिन करीब तीन घंटे तक न्यूयार्क प्रशासन के लिए यह सस्पेंस बना रहा कि अंदर क्या हो रहा है. यह घटना भारतीय समय के मुताबिक रात के करीब साढ़े नौ बजे की है.

अंदर लोगों की जिंदगी खतरे में थी और बाहर किसी को मालूम नहीं था हमलावर कौन है और ऐसा क्यों कर रहा है. अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह के करीब साढ़े दस बजे एक शख्स अमेरिकी सिविक सेंटर की बिल्डिंग में दाखिल हुआ और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि करीब तीन मिनट तक लगातार फायरिंग होती रही.

तीन घंटे की कमांडो कार्रवाई के बाद हालात पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक हमलावर की गोलियों से 14 लोग मौत के मुंह में समा चुके थे. 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. लेकिन हमलावर को जिंदा पकड़ा नहीं जा सका, उसने खुद को भी गोली मार ली.

हमलावर की पहचान जिवरली वूंग नाम के शख्स के रूप में हुई. वह 41 साल का था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिवरली वूंग आईबीएम में काम करता था, लेकिन मंदी के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी.

हमलावर का मकसद क्या था, इस बात की जांच की जा रही है. इस सेंटर में कर्मचारियों के अलावा ज्यादा आप्रवासी थे. प्रशासन के मुताबिक घायलों और मरने वालों की पहचान की जा रही है.

Advertisement
Advertisement