scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड में 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप से बड़े पैमाने पर तबाही, दो लोग घायल

न्यूजीलैंड में शनिवार तड़के आए सबसे विनाशकारी भूकंप से चिमनी और मकानों की दीवारें ढह गईं, सड़कों पर दरारें पड़ गईं. हालांकि, देश के प्रधानमंत्री ने इस आपदा में किसी भी नागरिक की मौत नहीं होने को कुदरत का करिश्‍मा कहा है.

Advertisement
X

Advertisement

न्यूजीलैंड में शनिवार तड़के आए सबसे विनाशकारी भूकंप से चिमनी और मकानों की दीवारें ढह गईं, सड़कों पर दरारें पड़ गईं. हालांकि, देश के प्रधानमंत्री ने इस आपदा में किसी भी नागरिक की मौत नहीं होने को कुदरत का करिश्‍मा कहा है.

स्थानीय समय के मुताबिक सुबह चार बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप से दो अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. भूकंप के चलते इमारतें ढह गईं और दहशत के मारे लोग अपने घरों से भाग कर सड़कों पर आने के लिए मजबूर हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर क्राइस्टचर्च में 7.1 की तीव्रता से आए इस भूकंप के चलते किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. भूकंप से भारी पैमाने पर नुकसान होने के बावजूद शहर के सिर्फ दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि शहर की आबादी 40,000 है.

Advertisement

यह खबर मिली है कि कुछ लोग क्षतिग्रस्त भवनों में फंस गये थे, हलांकि कोई भी व्यक्ति मलबे में नहीं दबा. वहीं, कुछ लुटेरों ने शहर के क्षतिग्रस्त दुकानों में लूटपाट की. प्रधानमंत्री जॉन की ने क्राइस्टचर्च में नुकसान का मुआयना किया और कहा, ‘‘यह बिल्कुल ही करिश्मा है कि किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई.’’
उधर, एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक क्राइस्टचर्च के मेयर बॉब पार्कर ने कहा , ‘‘जितनी आशंका थी, उससे कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है. जब दिन के उजाले में हमने तबाही देखी तो हम सन्न रह गएं.’{mospagebreak}
पार्कर ने राष्ट्रीय रेडियो पर बताया, ‘‘शहर में ऐसा कोई परिवार या घर नहीं है, जिसमें कुछ न कुछ नुकसान नहीं हुआ हो.’’ भूकंप के भटके से कई भवन और पेड़ गिर गए हैं, जिससे वाहनों को नुकसान पहुंचा है, बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है. कई पुल भी ध्वस्त हो गए हैं और सड़कों पर खिड़कियों के कांच बिखरे हुए हैं. जगह..जगह मलबा फैला हुआ है.

शहर में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी हैं. शाम के सात बजे से लेकर सुबह के सात बजे तक कफ्र्यू लगा दिया गया है. साथ ही, लोगों से ध्वस्त मकानों से दूर रहने को कहा गया हैं क्योंकि शहर में भूकंप के मुख्य भटके के बाद के भटकों का सिलसिला अब भी जारी है.

Advertisement

भूकंप की स्थिति से अवगत होने के बाद नागरिक रक्षा मंत्री जॉन कार्टर ने कहा मैं मानता हूं कि हम बहुत ही सौभाज्ञशाली हैं कि कोई भी काल कवलित नहीं हुआ. हमें ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त है.

शहर के निवासी गहरे सदमे में हैं, लेकिन कार्टर ने छोटे मोटे जख्म या चोट वालों से अस्पतालों में भीड़ नहीं लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात जो हम किसी से कह सकते हैं कि वे दहशतजद न हों.’’ भूकंप का केंद्र क्राइस्टचर्च से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर पांच किलोमीटर की गहराई में था.

एक निवासी सिम्पस ने स्टफ वेबसाइट से कहा, ‘‘हे भगवान. मेरे सामने की सारी दुकानें पूरी तरह ध्वस्त हो गयीं.’

Advertisement
Advertisement