मुम्बई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों को पता चला कि कोई प्लेटफार्म नंबर आठ पर एक बैग ने लगभग 15 दिन के एक बच्चे को छोड़ कर चला गया है. रेलवे पुलिस की मदद से जब बैग को खोला गया तो उसके अंदर एक नवजात बच्चा था जो बिल्कुल स्वस्थ था. फिलहाल बच्चे को डोंगरी के आशा सदन शिशु केंद्र में रखा गया है.
कुर्ला रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम करीब पांच बजे बैग में एक बच्चे की खबर सुनते ही प्लेटफार्म नंबर आठ पर लोगों की भीड़ लग गई. हर कोई उस मासूम बच्चे की एक झलक पाने के लिए जूझता दिखाई दे रहा था. पुलिस ने बताया कि एक नेल पॉलिश बेचने वाले लड़के को मुंबई सीएसटी से बेलापुर जाने वाली लोकल के महिला डब्बे में एक बैग मिला था. नेल पॉलिश बेचने वाला लड़का उस बैग के अंदर कीमती सामान समझ कर उसे लेकर ट्रेन से नीचे उतर गया उसके बाद जब वो प्लेटफार्म नंबर आठ पर जाकर बैग को खोला तो उसमे बच्चा देखकर वो दर गया और उसे वहीं छोड़ कर भाग गया. लेकिन इस पूरी घटना को प्लेटफार्म पर खड़ा एक टीटी देखा रहा था और उसने फौरन इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी. पुलिस ने जब घटनास्थल पर पहुंच कर बैग खोला तो उसके अंदर एक लगभग पंद्रह दिनों का बच्चा मुस्कुरा रहा था.
बच्चे को फौरन कुर्ला के भाभा हॉस्पिटल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसका मेडिकल जांच किया. जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. फिलहाल बच्चे की देखरेख के लिए पुलिस ने उसे डोंगरी के आशा सदन शिशु केंद्र में रखा है और मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस शहर के अलग अलग स्टेशन के सीसीटीवी खंगालने में लगी है.
पुलिस धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि नेल पॉलिश बेचने वाला ये लड़का कहीं इस बच्चे को चुरा कर तो नहीं लाया था और अगर उसने चोरी नहीं किया तो उस बच्चे को बैग में रख कर छोड़ने वाली महिला कौन है.