scorecardresearch
 

मुंबई में रेलवे स्टेशन पर बैग में मिला बच्चा

मुम्बई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों को पता चला कि कोई प्लेटफार्म नंबर आठ पर एक बैग ने लगभग 15 दिन के एक बच्चे को छोड़ कर चला गया है.

Advertisement
X

मुम्बई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों को पता चला कि कोई प्लेटफार्म नंबर आठ पर एक बैग ने लगभग 15 दिन के एक बच्चे को छोड़ कर चला गया है. रेलवे पुलिस की मदद से जब बैग को खोला गया तो उसके अंदर एक नवजात बच्चा था जो बिल्कुल स्वस्थ था. फिलहाल बच्चे को डोंगरी के आशा सदन शिशु केंद्र में रखा गया है.

Advertisement

कुर्ला रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम करीब पांच बजे बैग में एक बच्चे की खबर सुनते ही प्लेटफार्म नंबर आठ पर लोगों की भीड़ लग गई. हर कोई उस मासूम बच्चे की एक झलक पाने के लिए जूझता दिखाई दे रहा था. पुलिस ने बताया कि एक नेल पॉलिश बेचने वाले लड़के को मुंबई सीएसटी से बेलापुर जाने वाली लोकल के महिला डब्बे में एक बैग मिला था. नेल पॉलिश बेचने वाला लड़का उस बैग के अंदर कीमती सामान समझ कर उसे लेकर ट्रेन से नीचे उतर गया उसके बाद जब वो प्लेटफार्म नंबर आठ पर जाकर बैग को खोला तो उसमे बच्चा देखकर वो दर गया और उसे वहीं छोड़ कर भाग गया. लेकिन इस पूरी घटना को प्लेटफार्म पर खड़ा एक टीटी देखा रहा था और उसने फौरन इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी. पुलिस ने जब घटनास्थल पर पहुंच कर बैग खोला तो उसके अंदर एक लगभग पंद्रह दिनों का बच्चा मुस्कुरा रहा था.

Advertisement

बच्चे को फौरन कुर्ला के भाभा हॉस्पिटल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसका मेडिकल जांच किया. जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. फिलहाल बच्चे की देखरेख के लिए पुलिस ने उसे डोंगरी के आशा सदन शिशु केंद्र में रखा है और मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस शहर के अलग अलग स्टेशन के सीसीटीवी खंगालने में लगी है.

पुलिस धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि नेल पॉलिश बेचने वाला ये लड़का कहीं इस बच्चे को चुरा कर तो नहीं लाया था और अगर उसने चोरी नहीं किया तो उस बच्चे को बैग में रख कर छोड़ने वाली महिला कौन है.

Advertisement
Advertisement