लोग अपने बच्चों को कलेजे का टुकड़ा मानकर उसे हर संकट हर आपदा से बचाने का प्रण लेते हैं लेकिन निष्ठुर माताओं की भी कमी नहीं है.
ऐसा ही एक वाक्या मनीला में हवाई अड्डे पर नजर आया जब विमान से एक कूड़ेदान को बाहर किया जा रहा था. हवाई पट्टी पर एक अधिकारी की नजर हिलते हुए एक बैग पर पड़ी.
उसने कचरे से उस बैग को निकाला तो उसे टिशू पेपर में एक नवजात लिपटा हुआ मिला और यह खून से सना हुआ था.
हवाई अड्डे के मीडिया अधिकारी ने कहा, ‘बच्चे को काल के गाल में समाने के लिए छोड़ दिया गया था. वह नीला पड़ चुका था. कुछ ही मिनट के भीतर उसकी जान चली जाती.’
यह वाक्या फिलीपीन के साथ विश्व भर में काफी चर्चित हो चुका है अधिकारियों ने शिशु की मां की पहचान करने की कवायद शुरू कर दी है.
माना जा रहा है कि व्यावसायिक उड़ान में महिला ने बच्चे को जन्म दिया और बाद में उसे विमान के कूड़ेदान में डाल दिया.
हवाई अड्डा अधिकारियों ने कल बहरीन से यहां आई गल्फ एयर के विमान के कूडेदान से बच्चे को निकाला. इसका वजन तीन किलोग्राम था.