उत्तराखंड का सियासी संघर्ष जहां सोमवार हो राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गया. वहीं जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए मंगलवार पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं. पढ़िए सुबह की बड़ी खबरें एक साथ...
1. उत्तराखंडः रावत सरकार की मुश्किलें कायम
उत्तराखंड का सियासी संघर्ष जहां सोमवार हो राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गया, वहीं हरीश रावत सरकार की मुश्किलें बढ़ती ही नजर आ रही हैं.
2. OROP: 13 लाख पूर्व सैनिकों को नई पेंशन मिली, बाकी को होली तक: मनोहर पर्रिकर
तेरह लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को 'वन रैंक वन पेंशन' योजना के तहत नए वित्तीय लाभ मिलने से उत्साहित रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि बाकी पूर्व सैनिकों को उनकी नई पेंशन होली तक मिल जाएगी.
3. J-K: सरकार बनाने को लेकर आज PM मोदी से मिल सकती हैं महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए मंगलवार पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं. इसके पहले मुफ्ती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से पिछले सप्ताह मुलाकात की थी.
4. Apple ने लॉन्च किया छोटा, लेकिन दमदार 4 इंच का iPhone SE, अप्रैल से भारत में
स्मार्टफोन की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी Apple नए iPhone SE की घोषणा कर दी है. सोमवार कंपनी इसके साथ ही नए 9.7 इंच के iPad Pro की भी घोषणा की. कंपनी ने आईफोन SE के 16जीबी मॉडल की कीमत 399 डॉलर (करीब 26 हजारा 500 रुपये) रखी है.
5. शक्तिमान के लिए अमेरिका से मुफ्त मिलेगी 2 लाख की टांग
उत्तराखंड में कथित रूप से बीजेपी विधायक की ओर से किए गए हमले में घायल घोड़े शक्तिमान को पैर गंवाना पड़ा. राहत की बात यह है कि शक्तिमान के लिए नया पैर अमेरिका से आ रहा है. सर्जरी के जरिए पहले जो टांग शक्तिमान को लगाई गई थी उसको डॉक्टरों ने हटा दिया है.