एसडीएमसी के अधिकारी आलोक सिंह और आर के शर्मा ने ये अवॉर्ड लिया. आलोक सिंह हॉर्टिक्लचर विभाग के डायरेक्टर हैं और आर के शर्मा इलेक्ट्रिक विभाग के चीफ इंजीनियर हैं. एसडीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि ये पार्क 150 टन औद्योगिक कचरे से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस पार्क में एंट्री के लिए छोटी सी फी ली जाती है. इसी के दम पर नगर निगम ने इसके निर्माण में आए खर्चे को वसूल लिया है.
अभिनेत्री गुल पनाग ने एसडीएमसी की इस पहल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे आज ही इस वेस्ट वंडर्स पार्क को देखना चाहेंगी. इस पार्क में आने के लिए युवाओं को 50 रुपये और बच्चों से 25 रुपये की एंट्री फी ली जाती है. यहां रोजाना करीब 5 हजार से 10 हजार लोग आते हैं. वीकेंड में ये संख्या 15 से 20 हजार हो जाती है. ये पार्क सराय काले खां के पास स्थित है.
दक्षिण दिल्ली नगर निगम का कहना है कि उन्होंने गीले कचरे को प्रोसेस करने के लिए 30 ग्रीन वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र बनाए हैं, जहां पर इन्हें प्रोसेस कर कंपोस्ट किया जाता है. SDMC के मुताबिक ज्यादातर ग्रीन कचरे को लैंड फिल साइट पर नहीं भेजा जाता है.