scorecardresearch
 

1 जनवरी, 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X

Advertisement

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

09.09 PM: चार्जशीट लगभग तैयार हो चुकी है. गैंगरेप पीड़ित ने कहा था, सभी दोषी, सभी को सजा मिले.

08.30 PM: पाकिस्‍तान के कराची शहर में भीड़ भरे इलाके में बम धमाका, एक की मौत, 13 घायल.
06.16 PM: समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे की वजह से कई उड़ानें और ट्रेनें रद्द
06.12 PM: 24 घंटे में पहाड़ों पर और बर्फबारी होने की संभावना
06.10 PM: उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा
02.27 PM: दिल्‍ली गैंगरेप: चार्जशीट में नौ धाराएं, चार्जशीट में सबूत मिटाने का भी केस, पीडि़त ने दिया था पुलिस को बयान
02.04 PM: बलात्‍कार भारत की राष्‍ट्रीय समस्‍या: नवी पिल्‍लई
11.48 AM:  कैश ट्रांसफर स्कीम पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इसके लिए सरकार के पास कोई प्लान नहीं है.
09.15 AM: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा.
07.31 AM: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली में सुबह 6 बजे का तापमान 4.1 डिग्री.
07.30 AM: नए साल पर देश को सरकार का तोहफा, आज से 20 जिलों में शुरू होगी डायरेक्ट कैश सब्सिडी स्कीम
07.25 AM: दिल्ली में गैंगरेप के मुख्य आरोपी के घर को उड़ाने की कोशिश, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, तीन बम बरामद.
07.20 AM: साल के आखिर दिन सर्दी से कांपी दिल्ली, साढ़े पांच डिग्री के साथ दर्ज हुआ सीजन का न्यूनतम तापमान, उत्तर भारत में शीतलहर.
07.18 AM: नए साल की पूर्वसंध्या पर दिल्ली वालों की मुसीबत, सुरक्षा कारणों से दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशन हो जाएंगे शाम साढ़े सात बजे बंद, नोएड़ा, गुडंगाव में खास जगहों पर गाड़ियों की एंट्री पर रोक. 07.15 AM: उम्मीदों के साल 2013 ने दी दस्तक, लेकिन स्वागत के जश्न की जगह इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरे लोग.
07.00 AM: बहादुर बेटी के लिए गमगीन रहे पूरे देश में लोग, मुंबई भोपाल और लखनऊ समेत कई जगहों पर नहीं मनाया गया नए साल का जश्न.
06.45 AM: दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर. एक की मौत, दूसरा गंभीर रुप से घायल.
06.27 AM: यूपी के हाथरस में  हिला देने वाली वारदात, इकतरफा प्यार में नाबालिग लड़की को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश, 90 फीसदी तक झुलसी लड़की की हालत गंभीर.
06.00 AM: दुनिया के कई देशों में नए साल का रंगारंग आगाज, आतिशबाजी और रोशनी से नहाया ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, संघाई, बीजिंग, टोकयो का आसमान.

Live TV

Advertisement
Advertisement