देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11:32 PM: प्रशासन का लाठीचार्ज की बात से इंकार
11:20 PM: यूपी सरकार को हर संभव मदद: पीएम
11:18 PM: सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए
11:11 PM: रेलिंग टूटने से हादसा नहीं: पवन बंसल
11:06 PM: हादसे में 20 श्रद्धालुओं की मौत: आजम खान
10:57 PM: पीएम ने रेलवे को जरूरी कदम उठाने को कहा
10:52 PM: मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपयों का मुआवजा, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये मुआवजा
10:15 PM: इलाहाबाद हादसा: यूपी सरकार ने किया मुआवजे का एलान, हादसे में 20 के मरने की पुष्टि.
09:55 PM: इलाहाबाद हादसे के चश्मदीद का बयान, पुलिस ने किया लाठीचार्ज फिर मची भगदड़.
09:40 PM: इलाहाबाद हादसा: अस्पताल में पहुंचे हादसे के पीडित, 12 से ज्यादा जख्मी.
09:30 PM: इलाहाबाद हादसा: प्रधानमंत्री ने जताया शोक, ट्विट में कहा, लोगों का जल्द मदद पहुंचाई जाए.
09:15 PM: इलाहबाद के प्लेटफार्म 6 पर हुआ हादसा,भारी भीड की वजह से टूटी फुटओवर ब्रिज की रेंलिंग
09:00 PM: इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हादसे की खबर है. खबरों के मुताबिक स्टेशन पर रेलिंग टूटने से 15 लोगों की मौत हो गई है.
06:20 PM: हिट एंड रन मामले को लेकर सलमान खान ने खोली जुबान, कहा - मैं निर्दोष साबित होकर आउंगा
06:00 PM: अफजल गुरु को फांसी का फैसला सुनाने वाले जज ढींगरा का बयान, कहा फैसले में देरी नहीं थी ठीक
05:40 PM: सेंट्रल कोलकाता में 3 माओवादी गिरफ्तार.
05:20 PM: दिल्ली में फास्टट्रैक कोर्ट का आदेश, रेप और किंडनैपिंग मामले में पुलिस की संदिग्ध भूमिका की जांच करे.
05:10 PM: अफजल को फांसी नहीं देनी चाहिए थी, केन्द्र के फैसले से नहीं हूं सहमत: उमर अबदुल्ला
04:55 PM: बजट में पीएनजी उपभोक्ताओं को राहत देने की होगी कोशिश: शीला दीक्षित
04:40 PM: गुजरात के जूनागढ़ में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबकर दो लोगों की मौत
04:20 PM: गाजीपुर में पुलिस की मुस्तैदी रंग लाई, मेरठ से आए तस्करों से 15 हथियार बरामद.
03:50 PM: चुनावी फायदे के लिए कांग्रेस छोटा करगिल भी करा सकती है: राज ठाकरे
03:20 PM: निजामुद्दीन में चलती लो फ्लोर बस में भीषण आग, दर्जन भर मुसाफिर बाल बाल बचे.
03:10 PM: गाजियाबाद में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ की उपलब्धि बता रहा बोर्ड गिरा, नौ साल के बच्चे की दबकर मौत
02:50 PM: फिर बढ़ सकता है रेल किराया, रेल टिकट पर अब लग सकता है फ्यूल सरचार्ज, डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी से रेलवे पर बढ़ा बोझ.
02:30 PM: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुरली विजय, आजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा, अशोक डिंडा, आर. अश्विन.
02:03 PM: गौतम गंभीर की जगह शिखर धवन को टीम में जगह.
02:01 PM: टेस्ट टीम: भज्जी की वापसी, श्रीसंत, रैना, गंभीर को मौका नहीं
01:55 PM: पहले दो टेस्ट मैच के लिए ही टीम इंडिया की घोषणा
01:40 PM: ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की होगी घोषणा जल्द, BCCI चयन समिति की बैठक खत्म
01:15 PM: जूनागढ़ में बन रही बिल्डिंग गिरी, हादसे में 2 लोगों की मौत.
01:10 PM: ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की होगी घोषणा, बैठक जारी.
01: 05 PM: ट्रेन टिकट पर फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने की तैयारी, बढ़ सकता है किराया.
12: 55 PM: बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि यूपीए सरकार महंगाई रोकने में विफल रही है और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह इस तरह की बयानबाजी करती रहती है.
12: 35PM: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा आंतक पर कांग्रेस की नीति का हम संसद में और संसद के बाहर विरोध करते रहेंगे.
12: 20PM: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा अगर सरकार आतंक के खिलाफ इतनी ही गंभीर है तो पोटा क्यो हटा लिया गया
12: 05PM: मनीष तिवारी को इतिहास नहीं भूलना चाहिए: बलवीर पुंज
11.55 AM: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन के लिए BCCI चयन समिति की बैठक शुरू.
11.50 AM: बजट में टैक्स में छूट को लेकर 14 फरवरी को चिदंबरम से मिलेंगे कांग्रेसी नेता.
11.35 AM: महाकुंभ में अबतक 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई की डुबकी
11.20 AM: महाकुंभ में अत्यधिक भीड़ के कारण 2 मेला स्पेशल ट्रेनें रोकी गई.
10.56 AM: बेहतर हुई राष्ट्रीय सुरक्षा, पिछले 3 महीने में लिए कड़े फैसले: मनीष तिवारी
10.42 AM: एनडीए सरकार से बेहतर है यूपीए सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा: मनीष तिवारी
10.22 AM: गाजे-बाजे के साथ महानिर्वाणी, निरंजनी और जूना अखाड़े ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी.
10.05 AM: तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को बीसीसीआई का नोटिस, मैच रेफरी की रिपोर्ट पर मांगा जवाब, कॉरपोरेट ट्रॉफी में विपक्षी खिलाड़ी के साथ बदसलूकी का आरोप.
09.50 AM: महंगाई की नई सौगात, पीएनजी हुई महंगी, अब उपभोक्ताओं को 30 एससीएम गैस के साढ़े तेइस रुपए प्रति एससीएम लिए देने होंगे.
09.22 AM: महाकुंभ के दौरान संगम में सुबह 8 बजे तक 2 करोड़ लोगों ने किया स्नान.
07.40 AM: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु.
06.27 AM: पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रयाग में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान दूसरे शाही स्नान में सुबह 6 बजे तक 1.5 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.
06.02 AM: प्रयागः करीब 3 करोड़ श्रद्धालु शाही स्नान पर लगाएंगे डुबकी. इस दौरान पूरे इलाहाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
05.45 AM: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन आज होना है. टीम में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत की वापसी हो सकती है.
05.34 AM: प्रयाग में संगम के 21 घाटों पर होगा दूसरा शाही स्नान.
05.15 AM: इलाहाबाद में महाकुंभ के दौरान शुरू हुआ दूसरा शाही स्नान. मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए प्रयाग में जुटे लाखों श्रद्धालु. करीब 4 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने की उम्मीद.
05.10 AM: उत्तर प्रदेश के 60 आईपीएस अधिकारियों का तबादला.