देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
6.51 PM: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पालम सीट पर उम्मीदवार बदला. सुनील पोखरियाल की जगह भावना गौर होंगी पार्टी की उम्मीदवार.
6.40 PM: बिहार के औरंगाबाद जिले के ओवरा में लैंडमाइन ब्लास्ट. 8 लोगों की मौत. जिला परिषद के सदस्य के पति सुशील पांडे की मौत
6.35 PM: दिल्ली के बीजेपी के CM उम्मीदवार पर चल रहे घमासान पर नितिन गडकरी ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं. लोग अपनी बात रखने के लिए मुझसे मिलने आए थे.
6.20 PM: NSEL के पूर्व CEO अंजनि सिन्हा गिरफ्तार. 5600 करोड़ के घोटाले में हुई गिरफ्तारी.
5.20 PM: कोलगेट मामले में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से पूछताछ कर सकती है सीबीआई. पीटीआई के हवाले से खबर.
5.10 PM: नीरा राडिया टेप मामले में सीबीआई जांच के आदेश.
4.44 PM: राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने गरीबों और भूखों की बात तो की पर अपने वादे नहीं पूरे किये.
4.43 PM: राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या.
4.42 PM: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस की रैली. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी लूटती है और कांग्रेस लूटाती है
4.40 PM: दिल्ली के मोती नगर की घटना, एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या.
4.22 PM: दिल्ली के मोती नगर में डबल मर्डर. एक शख्स गंभीर रूप से घायल.
4.15 PM: राहुल गांधी पर बीजेपी ने पलटवार किया. पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद अपनी मां की बीमारी का जिक्र किया. पर पोस्टर लगाने वाले को सस्पेंड कर दिया.
3.50 PM: चारा घोटाले के एक मामले में पांच साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद यादव. स्पेशल सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ रांची हाईकोर्ट में अपील. मामले पर शुक्रवार को होगी सुनवाई.
3.10 PM: नारायण साईं के सहयोगी मोहित भोजवानी को जयपुर को ले गई सूरत पुलिस. नारायण साईं के बारे में पूछताछ होगी.
2.06 PM: पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने कहा, मैं अन्ना हजारे के साथ हूं. उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने की खबरों को निराधार बताया.
2.00 PM: राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं की सरकार बनेगी मध्य प्रदेश में
1.57 PM: राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश को बदलना है
1.56 PM: राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया जी ने मुझसे कहा- मैं बिल के लिए लड़ी पर बिना बटन दबाए नहीं जाउंगी
1.55 PM: राहुल गांधी ने कहा कि बीमार होने के बावजूद सोनिया गांधी संसद में बैठी रहीं.
1.54 PM: राहुल गांधी ने कहा कि फूड बिल जिस दिन पास होना था उस दिन सोनिया गांधी बीमार थीं
1.51 PM: राहुल गांधी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा बिल ऐतिहासिक कदम है.
1.49 PM: राहुल गांधी ने कहा कि देश में कोई भूखा नहीं जाएगा.
1.48 PM: राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भूख सबसे बड़ी समस्या
1.47 PM: राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आदिवासियों और गरीबों की इज्जत होगी.
1.46 PM: मध्य प्रदेश के शहडोल के राहुल गांधी की रैली.
1.41 PM: दिल्ली के चुनाव आयुक्त विजय देव ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में कुल 285 एफआईआर दर्ज. इनमें से 228 एफआईआर राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ. AAP के खिलाफ 81 FIR, बीजेपी के खिलाफ 57 FIR और कांग्रेस के खिलाफ 58 FIR.
1.33 PM: नारायण साईं की तलाश में जयपुर में सूरत पुलिस कर रही है छापेमारी
1.20 PM: नितिन गडकरी के साथ विजय गोयल समर्थकों की बैठक खत्म. गडकरी ने भरोसा दिलाया कि सीएम उम्मीदवार अभी नहीं लिया गया कोई फैसला.
12.52 PM: नितिन गडकरी के घर पहुंचे विजय गोयल समर्थक. गोयल समर्थकों की गडकरी से बातचीत.
12.51 PM: आसाराम के बेटे नारायण साईं की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टली. 18 अक्टूबर को अगली सुनवाई.
12.32 PM: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 2014 में कांग्रेस नहीं यूपीए की सरकार बनेगी.
12.27 PM: एनसीपी प्रमुख शरद पवार का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन का अध्यक्ष तय. गोपीनाथ मुंडे की अपील खारिज
12.20 PM: बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे को झटका. एमसीए अध्यक्ष पद के लिए आवेदन रद्द किए जाने के खिलाफ अपील खारिज.
12.14 PM: नितिन गडकरी से विजय गोयल की मुलाकात. विजय गोयल ने दर्ज कराया विरोध. कहा- पिछले 8 महीने से पार्टी के लिए कर रहा हूं काम. 1998 का इतिहास न दोहराए जाए जब पार्टी ने आखिरी क्षण में सुषमा स्वराज को सीएम प्रत्याशी घोषित कर दिया था लेकिन चुनाव में पार्टी की हार हुई.
12.00 PM: सूरत पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि नारायण साईं के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के लिए कोर्ट में देंगे अर्जी.
11.53 AM: मुंबई में कॉलेज छात्रा पर हमला. बाइक सवार ने धारदार हथियार से हमला किया. कॉलेज जाते वक्त हमला. लड़की अस्पताल में भर्ती. आरोपी फरार. शिवाजी पार्क पुलिस मामले की जांच कर रही है.
11.38 AM: PM को कोयला घोटाले में आरोपी बनाने की मांग, SC में हलफनामा दाखिल
11.25 AM: आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई खत्म. गांधीनगर कोर्ट शाम 5 बजे सुनायेगा फैसला.
11.22 AM: वीएचपी नेता अशोक सिंघल ने कहा कि राम जन्मभूमि चुनावी मुद्दा नहीं.
11.20 AM: गोवा के लोकायुक्त जस्टिस सुदर्शन रेड्डी का इस्तीफा. निजी कारणों से दिया इस्तीफा.
10.52 AM: मथुरा में जैत चौकी के पास पलटने से LPG गैस टेंकर गाड़ी में लगी आग. हाईवे पर लगा जाम. आग बुझाने की कोशिशें जारी.
10.50 AM: जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन. बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई. दो पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर.
10.15 AM: पवित्रा खुदकुशी केस में अंबेडकर कॉलेज के प्रिंसिपल जीके अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज. आत्महत्या भड़काने के आरोप के तहत मामला दर्ज.
10.00 AM: सूरत रेप केस में नारायण साईं की तलाश. गुजरात पुलिस ने आसाराम के रतलाम आश्रम में मारा छापा.
06.35 AM: पोटेंसी टेस्ट से डरे आसाराम, बीमारी का बहाना किया, बेटे नारायण साईं, बेटी और बीवी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई आज.
06.30 AM: मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दिल्ली बीजेपी में घमासान, हर्षवर्धन को सीएम उम्मीदवार बनाने की खबरों पर भड़के विजय गोयल, कहा-ऐसा हुआ तो कर लूंगा पार्टी के कामकाज से किनारा.
06.10 AM: शिवराज के गढ़ में आज राहुल गांधी की हुंकार, शहडौल और ग्वालियर में करेंगे रैली, सभा से पहले दतिया जाने का भी कार्यक्रम.
05.40 AM: मुंबई के मझगांव इलाके में कार्डबोर्ड गोदाम में भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग.