scorecardresearch
 

आडवाणी से मिलने पहुंचे गडकरी और उमा भारती

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे के बाद से ही उन्हें मनाने में पूरी पार्टी जुटी है. मंगलवार को उमा भारती और नितिन गडकरी भी आडवाणी को मनाने के लिए उनसे मिलेंगे, इसके अलावा पढ़े वो खबरें जो 11 जून को बन सकती हैं सुर्खियां.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे के बाद से ही उन्हें मनाने में पूरी पार्टी जुटी है. मंगलवार को उमा भारती और नितिन गडकरी भी आडवाणी को मनाने के लिए उनसे मिलेंगे, इसके अलावा पढ़े वो खबरें जो 11 जून को बन सकती हैं सुर्खियां.

Advertisement

आडवाणी को मनाने जाएंगे गडकरी और उमा भारती
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद उन्हें मनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. सोमवार को देर रात तक आडवाणी के घर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. मंगलवार को आडवाणी से उमा भारती और नितिन गडकरी मुलाकात करेंगे और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे.

मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव स्टॉक और डेयरी डेवलपमेंट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस मंगलवार को सुबह 11 से होगी. गांधीनगर के महात्मा मंदिर पर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस.

विश्व हिंदू परिषद की मार्गदर्शक मंडल मीटिंग
वीएचपी की मार्गदर्शक मंडल मीटिंग मंगलवार से हरिद्वार में शुरू हो रही है. इस दौरान वीएचपी के तमाम बड़े नेता इस मीटिंग में पहुंच रहे हैं. प्रवीण तोगड़िया, अशोक सिंघल और ओ पी शर्मा हरिद्वार पहुंच चुके हैं.

Advertisement

आडवाणी इस्तीफे पर बोलेंगे सुशील मोदी
सुशील मोदी को लालकृष्ण आडवाणी का करीबी माना जाता है लेकिन गोवा में बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उन्हें नरेंद्र मोदी के साथ देखा गया था. अभी तक सुशील मोदी ने आडवाणी के इस्तीफे पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. मंगलवार को सुशील मोदी इस मुद्दे पर कुछ बोल सकते हैं.

नए एनसीपी नेता लेंगे शपथ
महाराष्ट्र में नए एनसीपी नेता राज भवन में मंगलवार को सुबह 11:30 बजे शपथ लेंगे.

संजय दत्त के लिए घर के खाने को लेकर फैसला
मुंबई की टाडा कोर्ट में पुणे के यरवडा जेल प्रशासन की एक अर्जी पर सुनवाई है. यरवडा जेल में कैद संजय दत्त को घर का बना खाना खाने की टाडा कोर्ट ने इजाजत दी थी, लेकिन अर्जी में इसी फैसले को रद्द करने की मांग है. जेल प्रशासन का कहना है कि इस सुविधा से जेल के कायदे-कानून पर गलत प्रभाव पड़ेगा.

राजा भैया के नार्को टेस्ट की अर्जी पर फैसला
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजा भैया के नार्को टेस्ट कराने की सीबीआई की अर्जी पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी.

लालू यादव का जन्मदिन
आज आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. आज वो 65 साल के हो चुके हैं. हालांकि लालू यादव इन दिनों पटना में नहीं हैं लेकिन बिहार की राजधानी में मौजूद उनके समर्थकों ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाने का एलान किया है.

Advertisement

मुंबई में बारिश
भारी बारिश से मुंबई में सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया है. पिछले तीन दिनों में ही कोलाबा में 9 सेंटीमीटर और सांत्राक्रूज में 18 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर चुका है. बीएमसी ने कांट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम वेस्टइंडीज
चैंपियंस ट्रॉफी में आज लंदन के ओवल में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा. टीम इंडिया ने जीत के लिए अच्छी तैयारी की है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भरोसा है कि ओवल की उछाल भरी पिच पर भी उनके बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करेंगे. टीम इंडिया आज ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

Advertisement
Advertisement