बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे के बाद से ही उन्हें मनाने में पूरी पार्टी जुटी है. मंगलवार को उमा भारती और नितिन गडकरी भी आडवाणी को मनाने के लिए उनसे मिलेंगे, इसके अलावा पढ़े वो खबरें जो 11 जून को बन सकती हैं सुर्खियां.
आडवाणी को मनाने जाएंगे गडकरी और उमा भारती
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद उन्हें मनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. सोमवार को देर रात तक आडवाणी के घर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. मंगलवार को आडवाणी से उमा भारती और नितिन गडकरी मुलाकात करेंगे और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे.
मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव स्टॉक और डेयरी डेवलपमेंट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस मंगलवार को सुबह 11 से होगी. गांधीनगर के महात्मा मंदिर पर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस.
विश्व हिंदू परिषद की मार्गदर्शक मंडल मीटिंग
वीएचपी की मार्गदर्शक मंडल मीटिंग मंगलवार से हरिद्वार में शुरू हो रही है. इस दौरान वीएचपी के तमाम बड़े नेता इस मीटिंग में पहुंच रहे हैं. प्रवीण तोगड़िया, अशोक सिंघल और ओ पी शर्मा हरिद्वार पहुंच चुके हैं.
आडवाणी इस्तीफे पर बोलेंगे सुशील मोदी
सुशील मोदी को लालकृष्ण आडवाणी का करीबी माना जाता है लेकिन गोवा में बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उन्हें नरेंद्र मोदी के साथ देखा गया था. अभी तक सुशील मोदी ने आडवाणी के इस्तीफे पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. मंगलवार को सुशील मोदी इस मुद्दे पर कुछ बोल सकते हैं.
नए एनसीपी नेता लेंगे शपथ
महाराष्ट्र में नए एनसीपी नेता राज भवन में मंगलवार को सुबह 11:30 बजे शपथ लेंगे.
संजय दत्त के लिए घर के खाने को लेकर फैसला
मुंबई की टाडा कोर्ट में पुणे के यरवडा जेल प्रशासन की एक अर्जी पर सुनवाई है. यरवडा जेल में कैद संजय दत्त को घर का बना खाना खाने की टाडा कोर्ट ने इजाजत दी थी, लेकिन अर्जी में इसी फैसले को रद्द करने की मांग है. जेल प्रशासन का कहना है कि इस सुविधा से जेल के कायदे-कानून पर गलत प्रभाव पड़ेगा.
राजा भैया के नार्को टेस्ट की अर्जी पर फैसला
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजा भैया के नार्को टेस्ट कराने की सीबीआई की अर्जी पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी.
लालू यादव का जन्मदिन
आज आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. आज वो 65 साल के हो चुके हैं. हालांकि लालू यादव इन दिनों पटना में नहीं हैं लेकिन बिहार की राजधानी में मौजूद उनके समर्थकों ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाने का एलान किया है.
मुंबई में बारिश
भारी बारिश से मुंबई में सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया है. पिछले तीन दिनों में ही कोलाबा में 9 सेंटीमीटर और सांत्राक्रूज में 18 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर चुका है. बीएमसी ने कांट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम वेस्टइंडीज
चैंपियंस ट्रॉफी में आज लंदन के ओवल में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा. टीम इंडिया ने जीत के लिए अच्छी तैयारी की है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भरोसा है कि ओवल की उछाल भरी पिच पर भी उनके बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करेंगे. टीम इंडिया आज ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.