मंगलवार 6 नवंबर का दिन कई मायनों में खास है. आज के दिन सचिन तेंदुलकर को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का सम्मान दिया जाएगा. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान भी मंगलवार को होगा.
मास्टर ब्लास्टर को मिलेगा सम्मान
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आज मिलेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा सम्मान, ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया. सचिन को यह सम्मान दिए जाने का मैथ्यू हेडन समेत कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने विरोध किया है जबकि कुछ खुले तौर पर उनके समर्थन में भी आए हैं.
येदियुरप्पा ने बुलाई समर्थकों की मीटिंग
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बागी बीजेपी नेता बी.एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को समर्थकों की मीटिंग बलाई है. वे अगले महीने बीजेपी से अलग अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का मतदान
भारत के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े लोकतंत्र संयुक्त राज्य अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे. राष्ट्रपति चुनाव के लिए बराक ओबामा और मिट रोमनी की किस्मत का फैसला होना है.
अन्ना होंगे दिल्ली में केजरीवाल कर सकते हैं मुलाकात
अन्ना हजारे आज दिल्ली आ रहे हैं. अन्ना को असम के दौरे पर जाना है. इसके साथ ही अटकलें यह लगने लगी हैं कि अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे से मुलाकात करेंगे.