बांग्लादेश में गाय चुराने के मामले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. यहां गाय की चोरी के संदेह में भीड़ ने सोमवार को 3 लोगों को जमकर पीटा, जिसके बाद उनकी जान चली गई. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक यह घटना जेसोर जिले के प्रेमबाग गांव में हुई.
1. बांग्लादेश में मॉब लिंचिंग, गाय चुराने के आरोप में भीड़ ने ली तीन की जान
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे 6 संदिग्ध चोर सुबह गांव में पहुंचे और खुरशीद अली नाम के व्यक्ति के घर से तीन गाय चुरा ले गए. पुलिस अधिकारी तजुल इस्लाम ने घटना की जानकारी दी और कहा कि चोरों के घर में होने का एहसास होने पर मकान में मौजूद निवासी मदद के लिए चिल्लाए.
2. पहले भी आतंकी नवीद की मदद करता रहा है DSP देवेंद्र, पैसों के लेन-देन का भी खुलासा
जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार हिज्बुल आतंकी नवीद बाबू से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नवीद का भाई चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा है. उसके मां-बाप दिल्ली में रहते हैं. पूछताछ में पता चला है कि नवीद अपने माता-पिता से मिलना चाहता था. पिछले साल उसने जम्मू में अपने माता-पिता के साथ भी वक्त गुजारा था. इस दौरान डीएसपी देवेंद्र सिंह ने उसकी मदद की थी.
3. भारत दौरे पर आए दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस, गांधी समाधि पर झुकाया शीश
दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति और Amazon इंक के CEO जेफ बेजोस भारत दौरे पर मंगलवार को पहुंचे हैं. भारत आने के तत्काल बाद उन्होंने दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी मेमोरियल का दौरा किया और बापू को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्विवटर एकाउंट पर इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया. अपनी भारत यात्रा के दौरान बेजोस पीएम मोदी से भी मिल सकते हैं.
4. जन्मदिन पर मायावती का वार- मोदी राज में अर्थव्यवस्था बीमार, गरीब लाचार
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती बुधवार को अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्होंने लखनऊ में मीडिया को संबोधित किया. मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी राज में अर्थव्यवस्था बीमार है और 130 करोड़ लोगों के रोजाना रोजी-रोटी का संकट है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा कि बीजेपी निजी स्वार्थ की वजह से सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. केंद्र की नीतियां पूरी तरह से गलत हैं और इस वजह से देश में इस वक्त गरीबी, अशिक्षा और तनाव का माहौल है. मायावती ने कहा कि गरीब, आदिवासी, मुस्लिम और दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यक इस सरकार में ज्यादा परेशान हैं.
5. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- अर्जुन के बाणों में थी परमाणु शक्ति
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को दावा किया कि रामायण काल के दौरान पुष्पक विमान मौजूद था. यही नहीं, उन्होंने कहा कि महाभारत काल में अर्जुन के बाणों में परमाणु शक्ति थी. धनखड़ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 20वीं शताब्दी में नहीं है, लेकिन रामायण की अवधि के दौरान हमारे पास उड़ने वाली वस्तुएं (उड़नखटोला) थीं. यानी पुष्पक विमान था. इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा, संजय ने महाभारत का पूरा युद्ध सुनाया, लेकिन टीवी से नहीं. महाभारत में अर्जुन के बाणों में परमाणु शक्ति थी.