scorecardresearch
 

NewsWrap@7PM: तेजस्वी पर नीतीश-राहुल की मुलाकात, इराक में लापता भारतीय कहां?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने से पहले शनिवार को नीतीश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों में बिहार की राजनीति और महागठबंधन के भविष्य पर बातचीत हुई.

Advertisement
X
दिल्ली में नीतीश ने की राहुल से मुलाकात (फाइल)
दिल्ली में नीतीश ने की राहुल से मुलाकात (फाइल)

Advertisement

1. नीतीश ने महागठबंधन पर राहुल से की बात, थोड़ी देर में PM के डिनर में होंगे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने से पहले शनिवार को नीतीश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों में बिहार की राजनीति और महागठबंधन के भविष्य पर बातचीत हुई.

 

2. मोसुल से आजतक की GROUND REPORT: IS ने उड़ा दी थी जेल, कहां हैं 39 भारतीय?

तलाश उन 39 भारतीयों की, जो पिछले 3 साल से इराक में लापता हैं. हिन्दुस्तान में जिनके तड़प रहे हैं कि कहीं से उनकी सलामती की कोई खबर मिल जाए. कई बार परिवार वालों ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई. अब जबकि मोसुल पर इराकी सेना का कब्जा हो चुका है. बगदादी का गढ़ तबाह हो चुका है.

Advertisement

 

3. निठारी कांडः 8वें मर्डर केस में मनिंदर सिंह पंढेर और कोली दोषी करार, 24 जुलाई को सजा पर फैसला

नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को दोषी करार दिया गया है. गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने पिंकी सरकार हत्याकांड में पंढेर और सुरेंद्र कोली को दोषी पाया. कोर्ट अब 24 जुलाई को सजा पर फैसला सुनाएगी.

 

4. Jio के मोबाइल से क्या भारत में खत्म हो जाएगा फीचरफोन का जमाना?

जियो ने कल ऐसा धमाका किया, जिससे टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब फीचर फोन मेकर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारतीय फीचर फोन जैसे Micromax, Intex, Lava और Karbonn साथ ही बाजार में पकड़ बनाए बैठे Samsung को भी जियो के नए 0 रुपये वाले 4G फोन के लॉन्च होने से आने वाले समय में नुकसान सहना पड़ सकता है. ऐसा इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है.

 

5. World Cup: अगर चलीं ये 4 बेटियां, तो खत्म हो जाएगा 44 साल का सूखा

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में मिताली ब्रिगेड की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले को जीत कर इतिहास रचने पर होंगी. यह फाइनल मुकाबला रविवार को क्रिकेट के मक्का ‘द लॉर्ड्स’ में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है, तो महिला वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement