कोरोना वायरस की महामारी भारत में अपने पैर पसारते ही जा रही है. शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई. इस बीच इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है. लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं.
1. राजस्थान में कोरोना से पहली मौत, देशभर में मरने वालों की संख्या हुई 17
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बुजर्ग की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला है. बुजुर्ग डायबिजिट समेत कई बीमारी से पीड़ित था. देश भर में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है. बिहार में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं. राज्य में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसी के साथ अब राज्य में 9 कोरोना के मरीज हो गए हैं.
2. Weather Alert: दिल्ली-NCR में बारिश, कई राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीर के इलाकों में शुक्रवार की सुबह से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. यही नहीं, पहाड़ी इलाकों पर भी भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण सड़कों से बड़ी संख्या में वाहनों के नदारद होने से वायु गुणवत्ता भी लगातार दूसरे दिन संतोषजनक श्रेणी (एक्यूआई 92) में बनी रही.
3. लॉकडाउन के बीच RBI का इकोनॉमी बूस्टर डोज, रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती
होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. आम लोगों के साथ कारोबार पर कोरोना के असर को देखते हुए सरकार कर्ज की मासिक किस्त (ईएमआई) पर राहत देने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अब इस पर निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक के पाले में है. आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास मीडिया से बात करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है जिस तरह वित्त मंत्रालय ने राहत पैकेज का ऐलान किया, उसी तरह अब कुछ मदद का ऐलान RBI भी कर सकता है.
4. कोरोना से लड़ने की तैयारी में ओडिशा सरकार, बनेगा 1000 बेड वाला अस्पताल
कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार समेत सभी राज्य सरकारें अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुटी हैं. ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ओडिशा सरकार, 1000 बेड की सुविधा वाला अस्पताल तैयार कर रहा है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को अलग रखकर उनका इलाज किया जा सके. ओडिशा सरकार ने दो मेडिकल कॉलेज के साथ इस दिशा में पहल करते हुए MoU साइन किया है.
5. कोरोना से 'जंग' को तैयार सेना, आर्मी चीफ बोले- हमारे पास रेडी है ‘6 Hour Plan’
देश पर आए कोरोना वायरस के महासंकट से निपटने के लिए हर कोई अपनी ओर से कोशिश कर रहा है. केंद्र से लेकर राज्य सरकारें सख्त फैसले ले रही हैं, तो वहीं भारतीय सेना भी हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह से तैयार है. सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे का कहना है कि अगर जरूरत पड़ती है तो सेना किसी भी कदम को उठाने के लिए तैयार है. आर्मी के पास एक '6 घंटे' का प्लान तैयार है, जिसके तहत तुरंत ही आइसोलेशन सेंटर और आईसीयू को तैयार किया जा सकता है.