देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 51 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767 है, जिसमें से 4 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 64 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोनाः देश में मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार, 4 हजार से ज्यादा मौतें
देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी देश में 83 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार 758 हो गया है, जिसमें 1792 की मौत हो चुकी है.
Weather: राजस्थान में 50 और दिल्ली में 47.6 डिग्री पहुंचा तापमान, जानिए कब मिलेगी राहत?
दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर और पश्चिम भारत के कई इलाके लू की चपेट में हैं. मंगलवार को राजस्थान के चुरू में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम केंद्र में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शहर के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी का यह सितम आज यानी बुधवार को भी कहर बरपाएगा. हालांकि, गुरुवार को इससे कुछ हद तक राहत मिल सकती है.
कोरोना संकट के बाद अब हांगकांग मसले पर बरसे ट्रंप, कहा- चीन पर एक हफ्ते में बड़ा फैसला
कोरोना वायरस संकट के कारण दुनियाभर में आलोचना का शिकार हो रहा चीन एक बार फिर हर किसी के निशाने पर है. हांगकांग पर अपना प्रभुत्व जताने वाला चीन एक नया कानून लाया है, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का नाम दिया गया है. इस कानून का हांगकांग में बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है और अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसको लेकर बयान दिया है.
7 करोड़ ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब WhatsApp से होगी गैस की बुकिंग
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत अब बीपीसीएल के ग्राहक व्हाट्सऐप के जरिए रसोई गैस बुकिंग कर सकेंगे. बीपीसीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्हाट्सऐप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं.’’
रिकवरी बनाम न्यू केस: रोज 6 हजार मामले-3 हजार रिकवरी, एक्टिव केस बढ़ा रहे चिंता
देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब कुल केस का आंकड़ा डेढ़ लाख के करीब पहुंच गया है. वहीं अबतक चार हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले एक हफ्ते में भारत में कोरोना के मामलों में तेज़ी से उछाल आया है और लगातार नए केस की संख्या 6000 के ऊपर गई है. लेकिन इस बीच राहत की खबर भी है क्योंकि देश में रिकवरी रेट भी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, रोजाना ठीक होने वालों की संख्या भी हज़ारों में है.