भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ये आंकड़ा अब 1300 के पार पहुंच गया है. इस बीच राजधानी दिल्ली में निज़ामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज़ में सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए और उनमें से अब कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है. ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान के लाहौर में सामने आया था, जहां पर तबलीगी जमात में ही शामिल 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
1. पाकिस्तान में भी तबलीगी जमात में कोरोना का कहर, लाहौर में 27 लोग निकले पॉजिटिव
ये सभी 27 लोग वो थे जिनके लिए विदेश मंत्रालय के द्वारा देश छोड़ने का प्रबंध किया गया था और एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान उनका टेस्ट किया गया. जो नागरिक संदिग्ध पाए गए हैं, उन्हें सरकार ने अब क्वारनटीन में रखा है. पाकिस्तान के लाहौर में बीते दिनों कोरोना संकट के बावजूद 5 दिनों का कार्यक्रम हुआ. इसके तहत करीब 1200 लोग लाहौर के रायविंद में एकत्रित हुए. रविवार को जब यहां कोरोना को लेकर जांच की गई, तो 35 में से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
2. जानिए, क्या है ब्रिटिश काल में बनी तबलीगी जमात, कैसे करती है काम
दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज से जुड़े 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 228 संदिग्ध मरीज भी दिल्ली के दो अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं. वहीं, तेलंगाना के छह लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई है. ये दिल्ली के तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस मामले के चलते सरकार चिंतित है तो लोग भयभीत हैं.
3. धोनी के आलोचकों को पठान का करारा जवाब- टीम इंडिया को माही की जरूरत
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अभी क्रिकेट खेलने की जरूरत है और अगर वह खेलते हैं तो उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए. इरफान पठान ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी को खेलने की जरूरत है. अगर वह ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें भारत के लिए भी खेलना चाहिए. वह भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से हैं.'
4. दिल्ली में 48 घंटे के अंदर करीब 50 पॉजिटिव केस, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 97
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है. पिछले दो दिनों में कोरोना के करीब 50 नए मामले आए हैं. इसके बाद दिल्ली सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है. तमाम फैसले लिए जा रहे हैं. इस बीच नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है.
5. Coronavirus Live Updates: इटली में 12 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, अमेरिका में मौत का आंकड़ा 3000 पार
कोरोना वायरस से दुनियाभर के करीब 200 देश जंग लड़ रहे हैं. इस महामारी से 7.8 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 37 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. इटली में 24 घंटे में 812 लोगों की मौत हुई है. इस बढ़ते आंकड़े को देखते हुए वहां 12 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां अभी तक 1300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर के देशों में कोरोना से जुड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए इस खबर के साथ.