भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद आकश विजयवर्गीय के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. एमपी: BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का MLA बेटा गिरफ्तार, बल्ले से की थी अधिकारी की पिटाई
भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद आकश विजयवर्गीय के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया है.
2. एक मॉब लिंचिंग के लिए पूरे झारखंड को बदनाम न करें: पीएम मोदी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर संसद के दोनों सदनों में हुई चर्चा का प्रधानमंत्री ने जवाब दे दिया है. बुधवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं गलत हैं लेकिन इसके लिए दोष पूरे झारखंड को न दिया जाए.
3. कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने का नया फॉर्मूला, बिना पैलेट गन होगा अटैक!
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में लगातार पत्थरबाजी होती है. इन पर नियंत्रण के लिए सीआरपीएफ अब तक पैलेट गन का इस्तेमाल करती रही है. लेकिन पैलेट गन के इस्तेमाल पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. पैलेट गन के कारण बड़ी संख्या में लोग घायल होते रहे हैं. इससे कई लोगों को आंखों की रोशनी भी गंवानी पड़ी है. ऐसे में अब सीआरपीएफ पैलेट गन की जगह लॉन्ग रेंज अकुस्टिक डिवाइस (LARD) का इस्तेमाल करेगी, जिसे साउंड कैनन के नाम से भी जाना जाता है.
4. राहुल गांधी का ऐलान- पार्टी को बता दिया है, मैं नहीं रहना चाहता कांग्रेस अध्यक्ष
पंजाब के नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल कैदियों के हंगामे को लेकर सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला नाभा जेल में बंद कैदी की हत्या का है. दरअसल, पंजाब के बरगाड़ी में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी महेंद्रपाल सिंह उर्फ बिट्टू (उम्र 49 वर्ष) की नाभा जेल में दो कैदियों ने शनिवार को कथित तौर पर हत्या कर दी. जिसके बाद जेल में अफरा-तफरी मच गई.
5. बिजली मंत्री बनाने से नाराज हैं नवजोत सिद्धू? 21 दिन बाद भी नहीं लिया चार्ज
देश में खेती के सीजन के बीच पंजाब के बिजली मंत्री पिछले तीन हफ्तों से अपने दफ्तर नहीं पहुंचे हैं. 6 जून को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने कैबिनेट में फेर बदल किया था. तब कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू से महत्वपूर्ण माना जाने वाला विभाग ले लिया था और उन्हें बिजली और नयी एवं नवीकरणीय ऊर्जा का प्रभार दिया था.