scorecardresearch
 

News Wrap: रेप मामले में आसाराम को सजा, पढ़िए शाम की 5 बड़ी खबरें

जोधपुर कोर्ट ने स्वंयभू आसाराम को एक नाबालिग लड़की से रेप का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में बांग्लादेश हिंसा की तस्वीरों को बंगाल से जुड़ा बता दिया, जिसके चलते उसको शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. पढ़िए शाम की पांच बड़ी खबरें.....

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

जोधपुर कोर्ट ने स्वंयभू आसाराम को एक नाबालिग लड़की से रेप का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में बांग्लादेश हिंसा की तस्वीरों को बंगाल से जुड़ा बता दिया, जिसके चलते उसको शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव की व्यस्तता के साथ ही कुछ राज्यों में पार्टी संगठन में फेरबदल की तैयारी कर रहे हैं. पढ़िए शाम की पांच बड़ी खबरें.....

नई बैरक-नई पोशाक, सजा के बाद जेल में ऐसे बदल जाएगी आसाराम की जिंदगी

जोधपुर कोर्ट ने स्वंयभू 'भगवान' आसाराम को एक नाबालिग लड़की से रेप का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी है. रेप का दोषी साबित होने और सजा सुनाए जाने के बाद अब आसाराम जोधपुर कोर्ट में सजायाफ्ता मुजरिम के तौर पर रहेगा. जेल सूत्रों के मुताबिक, आसाराम अब तक जेल में संत की हैसियत से ही रह रहा था, लेकिन अब उसकी हैसियत एक सजायाफ्ता मुजरिम जैसी ही होगी.

Advertisement

मेनिफेस्टो पर फंसी BJP, बंगाल की बताकर दिखा दीं बांग्लादेश की हिंसा की तस्वीरें

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में बीजेपी को अपने मेनिफेस्टो में बड़ी चूक के कारण बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. मेनिफेस्टो में हिंसा की जिन तस्वीरों को बंगाल से जुड़ा बताया गया है वो दरअसल बांग्लादेश की हैं. पार्टी ने मंगलवार को ये मेनिफेस्टो जारी किया था. मेनिफेस्टो की बुकलेट के कवर के पिछले हिस्से पर इन तस्वीरों को कोलाज के तौर पर प्रकाशित किया गया है.

इस स्टिंग से पहली बार बेनकाब हुआ था आसाराम, मिनटों में खुली थी अय्याशी की पोल

आसाराम अब बलात्कारी साबित हो चुका है. शाहजहांपुर के परिवार का संघर्ष अंजाम तक पहुंच चुका है. लेकिन इस लड़ाई से बरसों पहले आसाराम के कलंक का चेहरा सामने आने लगा था. उसकी अय्याशी के तमाम किस्से आश्रम से बाहर निकलने लगे थे. इसे समझने के लिए आज से आठ साल पहले आसाराम ने खुफिया कैमरे पर अपना सच उगला था. आसाराम को उसके कुकर्मों की सजा तक पहुंचाने में जोधपुर की अदालत ने जिन तथ्यों को सबूत के तौर पर स्वीकार किया उसमें 'आजतक' का ये स्टिंग ऑपरेशन भी था.

29 अप्रैल के बाद तीन राज्यों में कांग्रेस में बदलाव, कमल बनेंगे MP के नाथ

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव की व्यस्तता के साथ ही कुछ राज्यों में पार्टी संगठन में फेरबदल की तैयारी कर रहे हैं. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश शामिल हैं. मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सूत्रों के मुताबिक 29 अप्रैल के बाद कभी भी इन तीन राज्यों के लिए पार्टी संगठन में बदलाव का एलान किया जा सकता है. बिहार में भी प्रदेश पार्टी अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है. इस पद के लिए भी नियुक्ति की घोषणा की जा सकती है.

आतंकी अब्दुल रहमान मक्की ने गुरु नानक देव का किया अपमान

वैश्विक आतंकी हाफिज सईद के साले और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा में नंबर दो अब्दुल रहमान मक्की ने गुरु नानक देव के खिलाफ अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया है. पाकिस्तान के मुल्तान शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में मक्की ने सिखों के पहले गुरु नानक देव के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया. मक्की की टिप्पणी उन सिख आतंकियों के लिए आंखें खोलने वाली है, जिन्होंने कथित खालिस्तान आंदोलन के नाम पर भारत के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए पाकिस्तान में शरण ले रखी है.

Advertisement
Advertisement