प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंच चुके हैं. 19 मई को बद्रीनाथ जाएंगे. लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे केदारनाथ पहुंचने के बाद वहां बनी गुफा में ध्यान करेंगे. पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1. चुनाव प्रचार के बाद केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, गुफा में करेंगे ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केदारनाथ और 19 मई को बद्रीनाथ जाएंगे. लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे केदारनाथ पहुंचने के बाद वहां बनी गुफा में ध्यान करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद वह हेलिकॉप्टर के जरिए केदारनाथ पहुंच गए हैं.
2. मिशन सरकार: नतीजों से पहले मोदी के खिलाफ महागठबंधन की कोशिश तेज, विपक्षी खेमे में मंथन
लोकसभा के चुनावी नतीजे आने में अभी वक्त है, लेकिन उससे पहले के रुझान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि किसी भी गठबंधन को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने जा रहा. ऐसे में बीजेपी को फिर से केंद्र में सत्तारुढ़ होने और विपक्षी दलों को एकजुट कर नई सरकार बनाने की कोशिशें शुरू हो चुकी है. टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू इस कवायद में जुट गए हैं.
3. लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण, 19 मई को PM मोदी समेत कई दिग्गजों पर दांव
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शुक्रवार शाम छह बजे प्रचार अभियान थम गया. मतदान 19 मई को होगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव आयोग ने कोलकाता में पिछले कुछ दिनों में व्यापक पैमाने पर हुई चुनावी हिंसा के कारण राज्य में मतदान वाली नौ सीटों पर निर्धारित समय से एक दिन पहले, गुरुवार रात दस बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी.
4. तनातनी के बीच ईरान की चेतावनी- हम आसानी से तबाह कर सकते हैं अमेरिकी जहाज
पूर्व में बराक ओबामा प्रशासन ने ईरान के साथ न्यूक्लियर डील की थी जिसे ट्रंप प्रशासन ने 2015 में खत्म कर दिया था. ट्रंप के इस कदम के चलते ईरान पर कठोर प्रतिबंध एक बार फिर से लागू हो गए. ईरान की अर्थव्यस्था अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से प्रभावित हो गई है. भारत, चीन और पाकिस्तान जैसे देशों को तेल आयात पर मिलने वाली छूट को भी रोक दिया गया है.
5. आज ही के दिन 45 साल पहले हुआ था भारत का पहला परमाणु परीक्षण
राजस्थान के जैसलमेर से करीब 140 किमी दूर लोहारकी गांव के पास मलका गांव में 18 मई 1974 को भारत ने दुनिया में अपनी परमाणु शक्ति का लोहा मनवाया था. 18 मई 1974 को मलका गांव के एक सूखे कुएं में पहला परमाणु परीक्षण किया था.