शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव का नाम शामिल है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO समिट से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वार्ता की. पढ़ें 13 जून(गुरुवार), शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. SCO Summit: जिनपिंग से बोले PM मोदी- बातचीत का माहौल नहीं बना पाया PAK, आतंक पर ले एक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान के बिश्केक गए हैं. जहां पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया. सुबह से जारी बारिश दिनभर रुक-रुक कर होती रही. इस दौरान अंपायरों ने कई बार मैदान का मुआयना किया. शाम 7.30 बजे अंतिम निरीक्षण के बाद उन्होंने मैच रद्द करने का फैसला किया.
3. AN-32 विमान हादसे में कोई नहीं मिला जिंदा, ब्लैक बॉक्स बरामद
वायुसेना की सर्च टीम आज यानी गुरुवार सुबह AN-32 की क्रैश साइट पर पहुंच गई है. उन्हें कोई जीवित नहीं मिला है. इसके बारे में सेना ने विमान में सवार सभी 13 यात्रियों के परिवारों को सूचना दे दी है. वायुसेना ने जान गंवाने वाले सभी यात्रियों को श्रद्धांजलि दी.
4. कोलकाता में डॉक्टर्स के साथ मारपीट, 14 जून को एम्स में हड़ताल
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन किया है. इसको लेकर एम्स दिल्ली में प्रतीकात्मक रूप से विरोध जताया जा रहा है. वहीं 14 जून को एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के जरिए काम का बहिष्कार किए जाने का ऐलान किया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट के बाद ऐसा कदम उठाया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है.
5. फर्जीवाड़े में फंसा भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाला यह क्रिकेटर, चार्जशीट फाइल
टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाला खिलाड़ी उम्र के फर्जीवाड़े में फंस गया है. दिल्ली पुलिस ने 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो रहे मनजोत कालरा के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है. मनजोत कालरा अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे.