भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली के पार्टी मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ मौजूद थे. इस दौरान अमित शाह ने दावा किया इस लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले पांच वर्षों में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर तंज कसा है. शुक्रवार शाम की ऐसी ही 5 बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
1. 300 पार का दावा, शाह बोले- जो एनडीए से जुड़ना चाहते हैं उनका स्वागत
अमित शाह ने दावा किया इस लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. साथ ही उन्होंने सभी दलों से आह्वान किया कि जो एनडीए से जुड़ना चाहते हैं उनका हम स्वागत करते हैं.
2. पीएम की पहली PC पर राहुल का तंज- मोदी जी बधाई, एक्सिलेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस!
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले पांच वर्षों में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी बधाई हो. एक्सिलेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस. आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने की हिम्मत दिखाई. उम्मीद है कि अगली बार अमित शाह आपको सवालों का जवाब देने की इजाजत देंगे.
3. चुनाव 2019 का क्लाइमैक्स: PM मोदी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस का राहुल ने किया LIVE काउंटर
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन अपने आप में ऐतिहासिक रहा. जो पिछले पांच साल में देखने को नहीं मिला, वो चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टीवी स्क्रीन पर आमने-सामने थे, एक और पीएम थे तो दूसरी ओर से राहुल गांधी उनके लिए सवाल दाग रहे थे.
4. जानिए, सबसे बड़े पोस्ट पोल सर्वे को इंडिया टुडे टीवी ने कैसे दिया अंजाम?
19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही इंडिया टुडे टीवी पर एक्सिस माई इंडिया पोस्ट पोल सर्वे के आंकड़े दिखाने शुरू किए जाएंगे. 542 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 लाख से अधिक प्रतिभागियों का सर्वे किए जाने के पीछे कितनी मेहनत की गई होगी, इसका अंदाज़ ही लगाया जा सकता है.
5. साध्वी प्रज्ञा को टिकट देना फर्जी भगवा आतंकवाद के खिलाफ हमारा सत्याग्रह -अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि भोपाल से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा को टिकट देना फर्जी भगवा आतंकवाद के खिलाफ बीजेपी का सत्याग्रह है. अमित शाह आज बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.