scorecardresearch
 

NEWSWRAP: बंगाल का बवाल जारी, पढ़ें- सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर गृह मंत्रालय ने गहरी चिंता जाहिर करते हुए एडवाइजरी जारी की थी. इसमें ममता सरकार को नागरिकों में विश्वास बनाए रखने में विफल बताया था. जिसके जवाब में पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी ने दावा किया है कि राज्य में हालात नियंत्रण में हैं. इसके अलावा, इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने पहुंचे भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या के लिए वहां मौजूद लोगों ने 'विजय माल्या चोर है' नारे लगाए. पढ़ें- सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें---

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Advertisement

पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर गृह मंत्रालय ने गहरी चिंता जाहिर करते हुए एडवाइजरी जारी की थी. इसमें ममता सरकार को नागरिकों में विश्वास बनाए रखने में विफल बताया था. एडवाइजरी के जवाब में पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि राज्य में हालात नियंत्रण में हैं.  पढ़ें- सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें---

1- बंगाल हिंसा: गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर ममता सरकार की दो टूक- हालात काबू में

पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी मलय कुमार ने पत्र में लिखा- चुनाव के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा की गई थी. इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा बिना किसी देरी के कार्रवाई की गई.

2- कठुआ रेप और मर्डर केस में आज मिलेगा इंसाफ, 7 आरोपियों पर आएगा फैसला

Advertisement

इस साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के कठुआ से एक ऐसी घटना सामने आई थी, जिसने पूरे देश को हिला दिया था. कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और बाद में हत्या की गई, अब करीब 6 महीने के बाद इस मामले का फैसला आज आएगा. शुरुआत में इस मसले को जम्मू कोर्ट में सुना गया लेकिन बाद में पठानकोट कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई जहां पर इसका फैसला सुनाया जाएगा.

3-  उत्तर भारत में गर्मी से हाहाकार, दिल्ली में आज पारा 45 के पार!

जून का महीना उत्तर भारत के लिए गर्मी की आफत लेकर आया है. राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में पारा सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सोमवार को राजधानी का तापमान 45 के पार जा सकता है. ऐसे में ना सिर्फ सैलानी बल्कि दिल्ली वाले भी गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग की तरफ से आज के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

4- पाकिस्तान के पास सिर्फ 6 दिन का समय, FATF में ब्लैकलिस्ट होने का खतरा

जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तयब्बा जैसे आतंकी संगठनों पर एक्शन लेने में नाकाम रहा पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स द्वारा ब्लैकलिस्ट हो सकता है. आतंकी संगठनों पर समुचित कार्रवाई न करने के लिए पाकिस्तान को FATF ग्रे लिस्ट में पहले ही डाल चुका है. इसके बाद पाकिस्तान को जैश और लश्कर के खिलाफ कार्रवाई करने का वक्त दिया गया था और उसे 27 एक्शन प्लान बताए गए थे. इस मामले पर फैसले से पहले पाकिस्तान के पास अब सिर्फ छह दिन का वक्त बचा है.

Advertisement

5-  क्रिकेट स्टेडियम के बाहर विजय माल्या को देखकर लोगों ने लगाए 'चोर है-चोर है' के नारे

भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने पहुंचा. माल्या को यहां लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. माल्या को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों ने 'विजय माल्या चोर है' के नारे लगाने शुरू कर दिए. ओवल क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने के बाद जब विजय माल्या बाहर निकला तो उसके साथ उसकी मां भी थीं. तभी अचानक भीड़ ने उन्हें घेर लिया, जबकि सुरक्षाकर्मी उन्हें भीड़ से बचाकर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों ने माल्या के देखने के बाद 'चोर है' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

Advertisement
Advertisement