वर्ल्ड कप में मौजूदा टूर्नामेंट में क्रिकेट के बदले महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी और भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर शुक्रवार को मुंबई की एनआईए कोर्ट में पेश हुई. इसके अलावा अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या का मामले में यूपी की पुलिस सवालों के घेरे में है.
1.वर्ल्ड कप के मौसम में DHONI vs ICC, कोई हार मानने को तैयार नहीं
वर्ल्ड कप का मौसम है, लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में क्रिकेट के बदले महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. धोनी के दस्तानों पर 'बलिदान बैज' के निशान ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को नया मोड़ दे दिया, जिससे विवाद ने जन्म ले लिया है.
2.कोर्ट में गंदी कुर्सी मिलने पर भड़कीं साध्वी प्रज्ञा, जज के जाते ही चिल्लाने लगीं
मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी और भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर शुक्रवार को मुंबई की एनआईए कोर्ट में पेश हुई. कोर्ट की कार्यवाही जब खत्म हुई तो बाहर आकर साध्वी प्रज्ञा ने खराब कुर्सी मिलने पर नाराजगी जताई.
3.अलीगढ़ मर्डर: आंखों पर जख्म, कटा कंधा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई हैवानियत
अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या का मामले में यूपी की पुलिस सवालों के घेरे में है. 30 मई को अलीगढ़ के टप्पल में ये बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी. 2 जून को पुलिस को टप्पल में ही एक कूड़े के ढेर में इस बच्ची का शव मिला.
4.राहुल गांधी की जगह कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेने को तैयार पूर्व मंत्री
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने पर अड़े हुए हैं. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और हॉकी ओलम्पियन ने कहा कि वह 2 वर्ष के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने को तैयार हैं.
5.प्रशांत किशोर की ममता से मुलाकात के बिहार में निकाले जा रहे है ये राजनीतिक मतलब
जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकत का भले ही जेडीयू पर कोई प्रभाव नहीं पड़े, लेकिन बंगाल में ममता के खिलाफ लड़ रही बीजेपी पर इसका असर पड़ सकता हैं.