प्रधानमंत्री के रूप में कल यानी 30 मई से नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी शुरू होने जा रही है. इससे पहले हर तरफ चर्चा इस बात को लेकर है कि मोदी की नई टीम में किस-किस को जगह मिलेगी. मंत्रिमंडल को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में भी माथापच्ची चल रही है. मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास में साढ़े चार घंटे से ज्यादा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच गहन विमर्श हुआ.
मंत्रिमंडल पर मैराथन माथापच्ची, नई टीम पर मोदी-शाह ने घंटों किया गुणा-भाग
माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की नई सरकार में कई दिग्गज और मौजूदा मंत्रियों को जगह नहीं मिलेगी और 40 फीसदी नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) में शामिल मौजूदा मंत्रियों में से 2 की छुट्टी हो सकती है.
रॉबर्ट वाड्रा को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, लंदन की प्रॉपर्टी के मामले में कसा शिकंजा
वाड्रा को पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया गया है, जहां ईडी की टीम वाड्रा से लंदन की प्रॉपर्टी और उनके करीबी संजय भंडारी के बारे में सवाल करेगी. ईडी का कहना है कि लंदन में खरीदी गई प्रॉपर्टी को गलत तरीके से खरीदा गया है और इसमें कालेधन का इस्तेमाल किया गया है.
डॉक्टर पायल तडवी आत्महत्या मामले में सभी 3 आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पायल तडवी आत्महत्या मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में अंकिता लोखंडवाला, हेमा आहुजा और भक्ति मेहर का नाम शामिल है. हेमा आहुजा को मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया वहीं भक्ति मेहर को मुंबई सेशन कोर्ट से मंगलवार शाम में गिरफ्तार किया गया.
BJP का मास्टरस्ट्रोक, बंगाल हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवार को शपथ ग्रहण में न्योता
दूसरी पारी में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मास्टरस्ट्रोक खेला है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है.
कांग्रेस में हलचल, मान-मन्नौवल के बीच राहुल के फैसले पर टिकीं सबकी निगाहें
अगर हम कहें कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नोटिस पीरियड पर हैं तो आप पूछेंगे कि ये क्या बात हुई? लेकिन कांग्रेस सूत्रों की मानें तो यही सच है. कांग्रेस में मंगलवार को दिन भर की हलचल के बाद सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी अगले 3-4 महीनों तक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने को तैयार हो गए हैं, बशर्ते इस दौरान उनका कोई विकल्प खड़ा किया जाए.