scorecardresearch
 

NEWS WRAP: पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट पेश करेंगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बजट में नरेंद्र मोदी सरकार मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दे सकती है. वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 43वें मैच में शुक्रवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें....

Advertisement
X
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो- IANS)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो- IANS)

Advertisement

ऐतिहासिक बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज पहला आम बजट आ रहा है. संसद में बजट पेश होने से पहले ही इस बार की खासियत सामने आ गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश को अगले साल के लिए क्या देने वाली हैं, उसके दस्तावेज उन्होंने परंपरागत तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रीफकेस में नहीं रखे, बल्कि इस बार बजट की पटकथा को मखमली लाल कपड़े से कवर किया गया है. इस तरह मोदी सरकार ने बजट से जुड़ी अंग्रेजों की पुरानी परंपरा को भी खत्म कर दिया है. पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें....

1- बजट नहीं अब 'बही-खाता', मोदी सरकार ने बताया- गुलामी की परंपरा से मुक्ति

बैग में बजट की परंपरा 1733 में तब शुरू हुई थी जब ब्रिटिश सरकार के प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री रॉबर्ट वॉलपोल देश की खस्ता हालत को देखने के बाद संसद में बजट पेश करने आए थे और उनके हाथ में एक चमड़े का थैला था. इस थैले में ही बजट से जुड़े दस्तावेज थे. चमड़े के इस थैले को फ्रेंच भाषा में बुजेट कहा जाता था, उसी के आधार पर बाद में इस प्रक्रिया को बजट कहा जाने लगा.

Advertisement

2- Budget 2019: बजट नहीं इस बार 'बही खाता' पेश करेगी मोदी सरकार, ब्रीफकेस OUT लाल कपड़ा IN

मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई सरकार के सामने रोजगार, निवेश, कृषि सेक्टर में कई चुनौतियां हैं.

3- बजट लेकर मीडिया के सामने आईं निर्मला सीतारमण ...और बदल गई परंपरा

केंद्र की सत्ता में दोबारा आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार का आज पहला बजट आने वाला है, लेकिन वित्त मंत्रालय के बाहर आज पहली बार एक अलग तस्वीर दिखने को मिली. असल में, बजट अप्रूवल के लिए वरिष्ठ अफसरों और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचीं. अब तक यह होता था कि वित्त मंत्री लेदर का ब्रीफकेस लेकर बजट पेश करने संसद पहुंचते थे. लेकिन इस बार जब वित्त मंत्री राष्ट्रपति से मिलने के लिए रवाना हुईं तो उनके हाथ में बजट ब्रीफकेस की बजाय लाल रंग के मखमली कपड़े में बंधा दिखा.

4- गाजियाबाद में घर में मृत मिला पूरा परिवार, मुंह पर चिपके हुए थे टेप

गाजियाबाद से बड़ी खबर आ रही है. थाना मसूरी के न्यू शताब्दीपुरम में पति और पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की है. आइडियल कॉलेज के पास हुई इस वारदात में पति और दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्ची और पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि पति का नाम प्रदीप है, जबकि उसकी पत्नी एम्स में स्टाफ नर्स है. तीनों बच्चों की उम्र 8, 5 और 3 साल है. पति को शराब की लत थी और वह कोई नौकरी नहीं कर रहा था.

Advertisement

5- असंभव जीत के लिए आज बांग्लादेश से भिड़ेगा पाकिस्तान

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 43वें मैच में शुक्रवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो चुका है. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के आगे के सफर के लिए ऐसे अंतर से जीतना है, जो असंभव माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement