scorecardresearch
 

NewsWrap: अमित शाह ने क्यों लगाई अपने मंत्री को फटकार, पढ़ें- शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

मोदी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत हो गई है, मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों का चार्ज संभालना शुरू कर दिया है. इन्हीं में से एक गृह राज्य मंत्री बने जी. किशन रेड्डी ने भी शनिवार अपना कार्यभार संभाला. पदभार ग्रहण करने के बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए किशन रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद आंतकियों के लिए सेफ ज़ोन बन गया है. इसके अलावा जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मोदी कैबिनेट में शामिल न होकर दूर का दांव खेला है. उनका यह दांव अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत काम आ सकता है. पढ़ें- शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें--

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो- एएनआई)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो- एएनआई)

Advertisement

मोदी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत हो गई है, मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों का चार्ज संभालना शुरू कर दिया है. इन्हीं में से एक गृह राज्य मंत्री बने जी. किशन रेड्डी ने भी शनिवार अपना कार्यभार संभाला. पदभार ग्रहण करने के बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए किशन रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद आंतकियों के लिए सेफ ज़ोन बन गया है. जब भी एनआईए के छापे पड़ते हैं तो उसका संबंध हैदराबाद से निकलता है और इसके लिए तेलंगाना सरकार कुछ नहीं कर रही है. पढ़ें- शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें--

1- हैदराबाद को आतंकियों का सेफ जोन बताने पर अपने मंत्री को अमित शाह ने लगाई फटकार

रेड्डी ने अपने बयान में कहा कि एनआरसी न केवल असम नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होना चाहिए. केवल भारत ही ऐसा देश है जो घुसपैठियों को देश में रहने की अनुमति देता है. ये घुसपैठिए भारतीयों के अधिकारों से टकरा रहे हैं. इसके अलावा रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद आंतकियों के लिए सेफ ज़ोन बन गया है. जब भी एनआईए की रेड पड़ती है तो उसका संबंध हैदराबाद से निकलता है और इसके लिए तेलंगाना सरकार कुछ नहीं कर रही है.

Advertisement

2- मोदी कैबिनेट में शामिल न होकर JDU ने चली दूर की चाल, ये है रणनीति

जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मोदी कैबिनेट में शामिल न होकर दूर का दांव खेला है. उनका यह दांव अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत काम आ सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा है कि भविष्य में भी उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. ये मान कर चलिए कि विधानसभा चुनाव तक तो इसकी कोई संभावना नही हैं.   

3- महिला IAS ने की नोटों से गांधी की फोटो हटाने की मांग, गोडसे को कहा- थैंक्यू

महात्मा गांधी के खिलाफ ट्वीट कर महाराष्ट्र की एक आईएएस अफसर विवादों में आ गई है. महाराष्ट्र की निधि चौधरी नाम की एक आईएएस ने 17 मई को एक विवादित टिप्पणी की, जिसमें लिखा था कि हम गांधी की 150 जयंती मना रहे हैं, इससे बढ़िया क्या मौका हो सकता है कि हम अपने नोटों से उनकी तस्वीर हटा दें. दुनिया भर से उनकी मूर्तियां हटा दें. इस ट्वीट के लिए निधि चौधरी की खूब आलोचना हुई. इसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन एनसीपी ने उन्हें नौकरी से सस्पेंड करने की मांग की है.

Advertisement

4- प्रचंड गर्मी से जल रहा आधा हिंदुस्तान, अगले 72 घंटे और जलाएगी दिल्ली की गर्मी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. इन दिनों करीब आधा हिंदुस्तान भीषण गर्मी की चपेट में है. कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री को छू रहा है. राजधानी दिल्ली में भी गर्मी ने कहर बरपा रखा है और तेज धूप की यह मार अभी जारी रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 3 जून तक तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा यानी इस दौरान हीट वेव जारी रहेगी. उसके बाद चार जून की रात से बादलों की आवाजाही के बीच राहत की संभावना है.

5- भाषा विवाद पर DMK अध्यक्ष स्टालिन का ट्वीट- तमिलों के खून में हिन्दी की जगह नहीं

दक्षिण भारत में हिन्दी भाषा का एक बार फिर विरोध होता दिख रहा है. इस मसले पर डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने ट्वीट कर कहा है कि तमिलों के खून में हिंदी की कोई जगह नहीं है.  डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने अपने ट्वीट में लिखा, "तमिलों के खून में हिन्दी के लिए कोई जगह नहीं है, यदि हमारे राज्य के लोगों पर इसे थोपने की कोशिश की गई तो डीएमके इसे रोकने के लिए युद्ध करने को भी तैयार है. नये चुने गए एमपी लोकसभा में इस बारे में अपनी आवाज उठाएंगे."

Advertisement
Advertisement