पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि ये आपातकाल नहीं है कि लोग बिना वजह ही जेल में डाल दिए जाएं, ये लोकतंत्र है और किसे जेल में डालना है, इसका फैसला अदालतें करती हैं."/> पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि ये आपातकाल नहीं है कि लोग बिना वजह ही जेल में डाल दिए जाएं, ये लोकतंत्र है और किसे जेल में डालना है, इसका फैसला अदालतें करती हैं."/> पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि ये आपातकाल नहीं है कि लोग बिना वजह ही जेल में डाल दिए जाएं, ये लोकतंत्र है और किसे जेल में डालना है, इसका फैसला अदालतें करती हैं."/>
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इशारों-इशारों में अधीर रंजन चौधरी को भी जवाब दिया. क्लिक कर पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. 'क्यों नहीं हुई सोनिया-राहुल को जेल' लोकसभा में PM नरेंद्र मोदी बोले- ये लोकतंत्र है, इमरजेंसी नहीं
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार को इस बात के लिए कोसा जाता है कि उनकी सरकार ने कुछ लोगों को जेल में क्यों नहीं डाला. पीएम मोदी ने कहा कि ये आपातकाल नहीं है कि लोग बिना वजह ही जेल में डाल दिए जाएं, ये लोकतंत्र है और किसे जेल में डालना है, इसका फैसला अदालतें करती है. बता दें कि सोमवार को अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा था कि अगर कांग्रेस 'भ्रष्ट पार्टी' है तो सोनिया और राहुल जेल में क्यों नहीं हैं.
2.अधीर के 'किसने किया' के जवाब में मोदी ने याद दिलाई इमरजेंसी, पूछा- किसने किया?
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सबसे पहले देश की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारे देश के महापुरुषों ने सशक्त और सुरक्षित राष्ट्र का सपना देखा है. उसे पूरा करने के लिए हम सबको आगे मिलकर बढ़ना होगा. देश की प्रगति में सबका योगदान है.
3. CWC 2019: भारत को मिल सकती है खुशखबरी, नेट में पसीना बहा रहा ये चोटिल स्टार
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक दमदार रहा है, लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी उसकी परेशानी बढ़ा सकती है. इस बीच इंग्लैंड से अच्छी खबर आने की उम्मीद बंध गई है. दरअसल, चोटिल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मंगलवार को नेट प्रैक्टिस में शामिल हुए. उन्होंने मैनचेस्टर में इनडोर प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी की.
4. कचौड़ी बेचने वाले 'करोड़पति' ने बताया- सालाना कारोबार 20 लाख रु भी नहीं
उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर किसी के भी होश ही उड़ जाएंगे. दरअसल, अलीगढ़ स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने एक कचौड़ी बेचने वाले के यहां छापा मारा, जिसका टर्नओवर साल में लाखों रुपये का है. मुकेश कचौड़ी भंडार के मालिक पर आरोप है कि उन्होंने गुड्स एंड सर्विस टैक्स(जीएसटी) एक्ट के तहत अपनी दुकान का पंजीकरण नहीं कराया है जबकि उनकी दुकान का कारोबार 60 लाख से ज्यादा का है.
5. बिहार: चमकी बुखार के खिलाफ प्रदर्शन 'जुर्म', पुलिस ने 39 लोगों पर दर्ज की FIR
बिहार में चमकी बुखार के खिलाफ प्रदर्शन करना जुर्म बन गया है. पुलिस ने ऐसे 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ये मामला बिहार के वैशाली के हरिवंशपुर का है. पुलिस के इस कदम के बाद गांव वाले खौफ में है. जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उन्होंने गांव छोड़ दिया है, गांव में अब सिर्फ महिलाएं बची हैं.