23 अप्रैल को गुजरात में पीएम मोदी ने वोट डाला था. जब वह वोट डालने गए थे, तब खुली जीप पर मतदान करने गए थे. इसी को लेकर विपक्ष ने शिकायत की थी ये एक रोड शो के समान है और आचार संहिता का उल्लंघन है. जिस पर अब चुनाव आयोग की तरफ से पीएम मोदी को क्लीन चिट मिली है. पढ़ें मंगवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1. वोटिंग के बाद रोड शो! पीएम मोदी को चुनाव आयोग से मिली 8वीं और 9वीं क्लीन चिट
23 अप्रैल को गुजरात में पीएम मोदी ने वोट डाला था. जब वह वोट डालने गए थे, तब खुली जीप पर मतदान करने गए थे. इसी को लेकर विपक्ष ने शिकायत की थी ये एक रोड शो के समान है और आचार संहिता का उल्लंघन है. जिस पर अब चुनाव आयोग की तरफ से पीएम मोदी को क्लीन चिट मिली है.
2. मुजफ्फरपुर: वोटिंग के दौरान होटल में मिली EVM, चुनाव अधिकारी के खिलाफ नोटिस
सोमवार को बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर चल रही वोटिंग के दौरान एक स्थानीय होटल से ईवीएम मिलने की खबर को लेकर हंगामा हो गया. स्थानीय लोगों को जैसे ही ईवीएम होने की खबर मिली, लोगों ने जमा होकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिस अधिकारी के पास से ईवीएम बरामद हुआ वह दरअसल उस ईवीएम का संरक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट था.
3. राहुल ने केजरीवाल को दिलाई 2014 की याद, पूछा- कांग्रेस के बारे में किसने बोला झूठ?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को इस पर विचार करना चाहिए कि भाजपा के लिए दरवाजा किसने खोला और कांग्रेस के बारे में झूठ किसने बोला? राहुल ने कहा कि यह अकेले भाजपा ने नहीं किया था.
4. स्वामी के बाद बोले राम माधव- चुनाव बाद पड़ सकती है सहयोगियों की जरूरत
राम माधव ने मतगणना के बाद की संभावनाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राजनेता के रूप में हमें ध्यान रखना चाहिए कि एंटी इनकंबेंसी की वजह से जो कामयाबी पिछली बार हमने हासिल की थी, जरूरी नहीं कि हम उसे दोहरा पाएं.
5. लोकसभा चुनाव: पांचवां चरण निपटते ही फिर शुरू हुई तीसरे मोर्चे की कवायद, मिशन पर निकले KCR
लोकसभा चुनाव 2019 की जंग के पांच राउंड पूरे हो गए हैं, अब अंतिम दो मुकाबले बाकी हैं. कुल 543 लोकसभा सीटों में से 425 के लिए मतदान हो चुका है और महज 118 सीटें शेष रह गई हैं. ऐसे में पार्टियों के भीतर चुनावी नतीजों को लेकर भी अनुमान लगाए जाने लगे हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर.