इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि राफेल होता तो शायद इससे भी नतीजा कुछ ओर होता. और ये बात हम साफ-साफ समझें. राफेल पर पहले स्वार्थ नीति और अब राजनीति के कारण देश का बहुत नुकसान हुआ है.
#IndiaTodayConclave में पीएम मोदी बोले- अगर राफेल होता तो नतीजा कुछ और होता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मंच से देश में सेना का मजाक उड़ाने वालों से कहा कि उनके इस कृत्य का लाभ दुश्मन देश के लोग, भारत के ही खिलाफ उठाते हैं. कुछ लोग सेना पर संदेह करते हैं, वह ये काम करना छोड़ दें.
हंदवाड़ा में 72 घंटे से चल रहा है एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरे दिन भी एनकाउंटर जारी है. रविवार सुबह फायरिंग रूक गई है. सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें, इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल के चार जवान शहीद हो गए थे और दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
बारिश और ठंड ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड, कश्मीर में एवलांच का अलर्ट
पहाड़ों पर लगातार मौसम की मार देखने को मिल रही है. भारी बर्फबारी के बीच कश्मीर के कई इलाकों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है. उधर पहाड़ों पर खराब मौसम का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में मार्च में इतनी बारिश और ठंड पड़ रही जितनी पिछले चार सालों में नहीं पड़ी.
पटना में NDA का शक्ति प्रदर्शन, एक मंच पर होंगे मोदी-नीतीश-पासवान
बिहार में आज एनडीए का शक्ति प्रदर्शन है. पटना के गांधी मैदान में एक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान दिखेंगे.
आतंकी मसूद अजहर के भाई ने बालाकोट तबाही का रोया रोना
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक की पुष्टि की है. उसका एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत की कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों की तबाही का रोना रो रहा है.